” रुद्रप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष पद पर काग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी दीपक भंडारी, भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी चन्द्रमोहन सेमवाल, निर्दलीय प्रत्यावी अशौक चौधरी, एँव निर्दलीय संतोष रावत के नामंकन के साथ कुल चार प्रत्याशियों ने नामंकन किया“।
रुद्रप्रयाग- जनपद की एक मात्र नगर पालिका के लिये आज नामंकन के अन्तिम दिन चार प्रत्याशियों ने नांमकन का पर्चा भरा। कल तक अध्यक्ष पद पर कोई नांमकन नहीं हुआ। आज अध्यक्ष पद के सभी दावेदारों के नांमकन होने के कारण तहसील से लेकर मुख्य बाजार में खूब गहमा गहमी रही। भाजपा , काग्रेंस के अधिकृत प्रत्याशियों ने नांमकन के बाद शक्ति प्रदर्शन करते हुये मुख्य बाजार में जलूश नगकाला। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने चुनिंदा समर्थकों के साथ रिटर्निगं अधिकारी के समक्ष अपना पर्चा दाखिल किया।
आज नामंकन के अंतिम दिन सबसे पहले काँग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी दीपक भंडारी ने तहसील पहुँचकर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नांमकन किया इस दौरान उनके साथ काग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप थपलियाल, काँग्रेस जिलाध्यक्ष कुँवर सजवाण, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंन्द्र झिंक्वाण, अर्जुन गहरवार, सहित काग्रेस नेता उपस्थित थे। बाद मे काग्रेस कार्य कर्ताओं ने बाजार में जलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।
वहीं भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी चन्द्रमोहन सेमवाल ने रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महाबीर पँवार, भारत भूषण भट्ट आदि की उपस्थिति में अधिकृत वार्ड सदस्यों के साथ नामंकन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने संगम बाजार से मुख्य बाजार तक जलूस निकाल कर दम खम दिखाया।
निर्दलीय प्रत्याशी अशोक चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ सादगी पूर्ण नामंकन किया। काग्रेस से बगावत करने वाले युवा नेता संतोष रावत ने अपने समर्थकों के साथ निर्दलीय अध्यक्ष पद हेतु नामंकन किया। इस तरह नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु कुल चार प्रत्याशियों ने नांमकन दाखिल किया। अब सबकी नजर नाम निर्देशन पत्र वापस लेने पर टिकी है। इसके बाद ही प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
Recent Comments