देहरादून, नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) द्वारा बुक बैंक के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर निर्धन एवं जरूरतमन्द बच्चों कोनिःशुल्क स्टेशनरी एवं बैग वितरित किये जायेंगे साथ ही बुक बैंक मे जरूरतमंद बच्चों के लिए किताबें दान करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा ।
एसोसिएशन के रायपुर रोड़ स्थित कार्यालय मे एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर के०जी०बहल ने एवं संचालन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने किया ।
एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बुक बैंक के संस्थापक आरिफ खान ने बताया कि जिस प्रकार से प्रत्येक वर्ष फीस व्रद्धि हो रही है उसके चलते अभिभावकों को अपने बच्चे पढ़ा पाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है ऐसे में बुक बैंक द्वारा अभिभावकों के आर्थिक व मानसिक बोझ कम करने के लिए नित नए प्रयास किये जाते हैं जैसे बुक बैंक द्वारा बच्चों को नि:शुल्क किताबें देना साथ ही साल मे दो बार मार्च और अक्टूबर में निःशुल्क स्टेशनरी बांटना ।
इसी क्रम मे अपनी मुहिम मिशन फ्री एजुकेशन के अंतर्गत इस माह 30 मार्च को अपने बुक बैंक के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर एनएपीएसआर द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन साहनी मार्केट रायपुर रोड़ स्थित बुक बैंक मे किया जा रहा है । जिसमे एसोसिएशन द्वारा लगभग 100 बच्चों को निःशुल्क स्टेशनरी के साथ स्कूल बैग भी वितरित किये जायेंगे और बुक बैंक मे किताबें दान करने वाले जागरूक नागरिकों को भी सम्मानित किया जाएगा । आरिफ खान के अनुसार देहरादून के अंदर उनके बुक बैंक की 13 शाखाएं हैं और सम्पूर्ण भारत मे 15 शाखाएं निःशुल्क शिक्षा देने का काम कर रही हैं और अप्रैल तक देहरादून मे दो नई शाखाओं के शुभारंभ होने जा रहा है । उनकी मुहिम मिशन फ्री एजुकेशन के अंतर्गत एनएपीएसआर द्वारा आगे भविष्य मे भी इस प्रकार के आयोजन किये जाते रहेंगे ।
बैठक में संरक्षक सरदार जी०एस०जस्स,तारा फाउंडेशन की मैडम शेरिंग लुडिंग,शिक्षिका व समाज सेविका श्रीमती विभा नौडियाल, श्रीमती किरन रौथान, मस्तीजादे फाउंडेशन से श्रीमती सीमा कटारिया, शांति प्रसाद जखमोला,श्रीमती मीरा तिवारी,संरक्षक विश्वम्भर नाथ बजाज, बीना शर्मा, श्रीमती कविता खान, अमर सिंह, रितेश रावत,कोमलपथ फाउंडेशन के विकास यादव आदि ने अपने विचार एवं सुझाव रखे ।
Recent Comments