Sunday, January 19, 2025
HomeStatesUttarakhandकोटद्वार : डाडामंडी जमेली से सेंज सिराई जोली मार्ग का विधायक ऋतु...

कोटद्वार : डाडामंडी जमेली से सेंज सिराई जोली मार्ग का विधायक ऋतु खण्डूड़ी ने किया शिलान्यास

कोटद्वार (द्वारीखाल), यमकेश्वर विधानसभा के विकासखण्ड द्वारीखाल में विधायक ऋतु खंडूरी भूषण ने सैंज-सिराई जोली सड़क का शिलान्यास किया ।
इस अवसर पर यमकेश्वर विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सड़क निर्माण के लिए वह काफी समय से प्रयासरत थी और आज उनको इस सड़क निर्माण का शिलान्यास करके बहुत खुशी हो रही है, वह यमकेश्वर विधानसभा में लागातर सड़कों का निर्माण कर रही और आगे भी वह कई सड़कों को निर्माण करवाने वाली है।

विधायक ने कहा भाजपा की सरकार वही घोषणा करती है जो वह पूरा कर सके विधायक ने बताया कि यमकेश्वर विधानसभा में तेजी से विकास कार्य हो रहे है और आज प्रदेश में भाजपा सरकार में विकास हो रहा है जनता के लिए अनेकों योजनाएं चल रही है, अटल आयुष्मान योजना हो या मुख्यमत्री स्वरोजगार योजना सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है, केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा आज प्रदेश में आल वेदर रोड का निर्माण हो रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आज प्रदेश और विधानसभा में पात्र लोगों को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया और स्वतत्रंता सेनानी स्वर्गीय आदित्यराम दुदपुड़ी के पौत्र को भी इस अवसर पर समानित किया ।

इसके साथ ही विधायक ने धारी व जमेली गांव का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और तुरंत सबन्धित अधिकारयों को गतुरंत निस्तारण के आदेश दिए, इसके साथ ही महिलाओं ने मांगल गीत गाकर विधायक का स्वागत किया और उनके द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की प्रसंशा की।
विधायक प्रतिनिधि गौरव सुयाल ने बताया कि राज्य योजना के अंतर्गत यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल विकास खण्ड में डाडामंडी जमेली मोटर मार्ग से सेंज सिराई जोली मार्ग का निर्माण कार्य की कुल लागत 58.01 लाख रुपये है और इस मार्ग की कुल दूरी 2 किलोमीटर है इस सड़क मार्ग के बनने से कई गांव को फायदा होगा।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अर्जुन कण्डारी, विधायक प्रतिनिधि गौरव सुयाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष सोभा नैथानी, पुष्पा देवी, बंसती देवी, प्रेमा देवी, विक्रम बिष्ट, अजीत भंडारी, ग्राम प्रधान विकास बड़थ्वाल, शशि देवी डोबरियाल, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, संगीता देवी, बिजेंद्र बिष्ट, पंकज पुंडीर, दिवाकर देवरानी,कांति प्रसाद,जितेंद्र बड़थ्वाल, राजेन्द्र प्रसाद, सुभाष कुकरेती, सुरेंद्र आर्य आदि उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments