Saturday, December 28, 2024
HomeStatesUttarakhandशौर्य दिवस पर कारगिल शहीदों को श्रद्धाजलि अर्पित कर परिजनों को सम्मानित...

शौर्य दिवस पर कारगिल शहीदों को श्रद्धाजलि अर्पित कर परिजनों को सम्मानित किया गया

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- जनपद में कारगिल शहीदी दिवस की 25वीं वर्ष गाँठ पर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।। मुख आयोजन 6 ग्रेनेडियर्स के आर्मी प्रांगण में कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी इस अवसर पर जनपद के शहीद जवानों के परिजनो को सम्मानित किया गया।
सैनिक कल्याण विभाग द्वारा शौर्य दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर आर्मी प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में
आर्मी के जवानों द्वारा हवलदार जसविंदर सिंह के नेतृत्व में वीर शहीदों को सलामी दी गयी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री भरत सिंह चैधरी ने कहा कि आज का दिन गौरव का दिन है । देश की सीमाओं की रक्षा करते हुये कारगिल युद्ध में हमारे जांबाज सैनिकों अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहूति दी उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड वीरों की धरती है तथा उत्तराखंड से काफी संख्या में सैनिक सजग प्रहरी के रूप में विकट कठिन परिस्थितियों में सीमाओं में तैनात रहकर देश की रक्षा कर रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डाॅ. जीएस खाती ने कहा कि वर्ष 1999 में भारत-पाक कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों पर विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा कि हमें अपने वीर जवानों की वीरता पर गर्व है जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह न कर देश की रक्षा के लिए अपने आप को न्योछावर कर दिया। उन्होंने सभी वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यूएस रावत ने कारगिल युद्ध के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ऑपरेशन विजय के दौरान भारतीय सेना ने 527 जांबाज सैनिक शहीद हुए हैं जिसमें 75 सैनिक उत्तराखंड प्रदेश के तथा 3 जांबाज सैनिक रुद्रप्रयाग के देश की रक्षा के लिए शहीद हुए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष आज के दिन को राज्य सरकार द्वारा कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा जनपद के वीर शहीद सैनिकों नायक सुनील दत्त कांडपाल के भाई दीर्घायु प्रसाद, राइफलमैन शहीद भगवान सिंह के परिजन तथा नायक शहीद गोविंद सिंह की पत्नी श्रीमती उमा देवी को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। साथ ही विभिन्न विद्यालयों में आयोजित निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही जीजीआईसी कक्षा 11 की छात्रा गुंजन नौटियाल एवं द्वितीय स्थान पर प्राची भट्ट तथा तीसरे स्थान पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज के कक्षा 7 के मानव रहे। निबंध प्रतियोगिता में दीपिका बुटोला एवं रवीना प्रथम स्थान पर रहे। जिन्हें मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर कुलदीप कुमार के नेतृत्व में आर्मी बैंड धुन की सुंदर प्रस्तुति दी गई। सैनिक संगठन के पूर्व अध्यक्ष राय सिंह रावत ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का सफल संचालन किशन सिंह रावत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक हर्षवर्धनी सुमन, आर्मी के मेजर निखिल, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर काॅलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य डीपी कोठारी, खंड विकास अधिकारी प्रवीन भट्ट, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह सहित भूतपूर्व सैनिक, शहीदों के परिजन व स्कूली छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments