Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowस्वतंत्रता दिवस पर एसपी यदुवंशी "मुख्यमन्त्री सराहनीय सेवा पदक” से सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस पर एसपी यदुवंशी “मुख्यमन्त्री सराहनीय सेवा पदक” से सम्मानित

देहरादून, स्वतंत्रता दिवस 78वीं वर्षगांठ पर पुलिस लाईन में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अर्पण यदुवंशी को विशिष्ट कार्य के लिये ” मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक” से सम्मानित किया ।
यह पुरस्कार उनको उत्कृष्ट एवं विशिष्ट कार्यों के लिये प्रदान किया गया है। एसपी यदुवंशी ने माह नवम्बर-2023 में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन टनल सिलक्यारा हादसे के दौरान टनल में फंसे 41 मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के साथ चारधाम यात्रा-2024 के शुरुआती दिनों में श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम पर श्रृद्धालुओं की बढ़ी अप्रत्याशित भीड व यातायात दबाव को सूझबूझ व दक्षतापूर्ण तरीके से नियन्त्रित करने तथा यात्रा के बेहतर क्रियान्वयन के लिये उनको ” मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक” से सम्मानित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी बेहद ईमानदार क्षवि एवं कर्तव्यनिष्ठ युवा पुलिस अधिकारी हैं। नवम्बर 2023 में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर उत्तरकाशी जनपद के यमुना घाटी एवं गंगा घाटी को जोडने वाली सिलक्यारा-पॉलगांव निर्माणाधीन टनल का एक भाग टूटने से 41 श्रमिक टनल के अंदर फंस गये थे, उक्त हादसे के दौरान एसपी यदुवंशी ने दिन-रात जीतोड मेहनत करते हुये 41 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी, यह रेस्क्यू ऑपरेशन 17 दिन तक चला था।
इसके साथ ही चारधाम यात्रा-2024 के शुरुआती दिनों में इस बार श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम पर श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड बढ़ गयी थी, यात्रा भीड़ की बिगडती स्थिति को देखते हुये भीड एवं यातायात नियन्त्रण हेतु दोनों धामों की विपरीत भौगोलिक परिस्थिति के बीच एसपी उत्तरकाशी द्वारा स्वयं मोर्चा संभाला गया। रात-रातभर रोड पर उतकर उनके द्वारा श्रृद्धालुओं की भीड़ तथा यातायात को सुझबुझ व सुरक्षित तरीके से नियन्त्रित कर यात्रा का बेहतर संचालन एवं क्रियान्वन किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments