देहरादून, बाल दिवस पर धाद ने राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनियावाला (सहयोगी- महाबीर सिंह रावत), राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनियावाला (सहयोगी- जुगल किशोर जुगरान) एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोरखपुर देहरादून (सहयोगी अमोल सक्सेना) में एक कोना कक्षा का की स्थापना के साथ एक चिट्ठी लिखिए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही यह कार्यक्रम आज से पूरे प्रदेश के सार्वजनिक शिक्षा से जुड़े विद्यालयों में एक माह तक चलेगा जिसमें बच्चे स्कूल में पढी गई किसी भी किताब पर कोना कक्षा कार्यक्रम के सहयोगी अथवा अपने प्रधानाध्यापक/ प्रधानाचार्य के नाम एक आभार प्रदर्शन करेंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार श्री मुकेश नौटियाल एवं मेजर (से.नि.) महाबीर सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। साहित्यकार मुकेश नौटियाल ने कोना कक्षा कार्यक्रम की सराहना करते हुये बच्चों को पुस्तक निर्माण की प्रक्रिया से अवगत कराया।उन्होंने बच्चों को साहित्यिक कृतियों को पढने के लिए प्रेरित किया। कोना कक्षा के मुख्य संयोजक गणेश उनियाल ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे एक माह तक (14 नवम्बर से 14 दिसम्बर) प्रदेश भर में चलेगा उसके उपरांत विद्यालयों से प्राप्त चिट्ठियों का राज्यस्तर पर मूल्यांकन किया जायेगा और श्रेष्ठ दस प्रतिशत चिट्ठियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
श्री महाबीर रावत ने बच्चों को अच्छी आदतें, स्वच्छता, ईमानदारी एवं कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन आशा डोभाल ने किया। उन्होंने इस अवसर पर फूलदेई रचनात्मक प्रतिभाग 2024 का परिणाम भी घोषित किया जिसमें उन्होंने बताया कि 118 बच्चों का प्रदेशभर से चयन किया गया और शीघ्र ही बच्चों के पुरस्कार संबंधित विद्यालयों में भेज दिये जायेंगे। अंत में तीनों विद्यालयों के पांच पांच बच्चों को श्रेष्ठ चिट्ठी पुरस्कार श्री मुकेश नौटियाल के करकमलों द्वारा दिये गए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनूप सक्सेना द्वारा कार्यक्रम के लिए धाद का आभार व्यक्त किया गया। अंत में बच्चों को बालवन का भ्रमण करवाया गया जिसमें बालवन की टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गई। इस अवसर पर धाद की ओर से विकास मित्तल, अनिमेष, राजेंद्र विरमानी, जी एस बिष्ट, शुभम, संजय, जूनियर हाईस्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीना टमटा, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती उर्मिला ध्यानी एवं अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Recent Comments