Sunday, January 5, 2025
HomeEntertainment'बूंदी रायता' शूटिंग : अभिनेता रवि किशन और शिल्पा शिंदे के पर...

‘बूंदी रायता’ शूटिंग : अभिनेता रवि किशन और शिल्पा शिंदे के पर फिल्माये गये कोर्ट मैरिज के सीन

देहरादून, उत्तराखण्ड़ की हसीन वादियों में आजकल बाॕलीवुड फिल्म ‘बूंदी रायता’ की शूटिंग चल रही है, इस फिल्म के कुछ सीन नगर निगम और राजा रोड स्थित बग्गू हाउस में भी दर्शाये गये। जिसमें अभिनेता रवि किशन और शिल्पा शिंदे के कोर्ट मैरिज और परिवार के सदस्यों द्वारा बधाई देने के विभिन्न दृश्य फिल्माए गए। राधिका जी फिल्म्स के बैनर तले निर्देशक कमल चंद्रा की फिल्म ‘बूंदी रायता’ में अभिनेता हिमांश कोहली, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन व अभिनेत्री सोनाली सहगल मुख्य भूमिका में हैं |

फिल्म ‘बूंदी रायता’ की कहानी के अनुसार फिल्म में हिमांश 25 साल के बग्गू, जबकि अभिनेता रवि किशन सन्नू भैया का किरदार निभा रहे हैं। राजा रोड स्थित एक आवास को बग्गू हाउस दिखाया गया है। शनिवार और रविवार दोपहर में नगर निगम परिसर में शूटिंग चली। फिल्म में सिम्मी का किरदार निभा रही बग्गू की बहन शिल्पा शिंदे और रवि किशन शादी के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन परिवार के कुछ सदस्य इसपर हामी नहीं भरते, जिसके बाद वह कोर्ट मैरिज करते हैं।

परिवार के जिन सदस्यों को यह रिश्ता मंजूर है वह एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं, जबकि अन्य सदस्य मुंह फेर लेते हैं। फिल्म में बग्गू के दीपू मामा का किरदार निभा रहे नरेश वोहरा सभी को समझाते हैं और परिवार के सदस्यों को साथ रहने की सलाह देते हैं। उधर, राजा रोड स्थित बग्गू हाउस में घर के सदस्यों के दृश्य फिल्माए गए। नवंबर अंतिम हफ्ते से शुरू हुई इस फिल्म की शूटिंग जनवरी 2022 तक देहरादून के अलावा मसूरी, ऋषिकेश, टिहरी गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों में होगी |

फिल्म राधिका जी फिल्म एवं न्यूटेक मीडिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्माता रवि गुप्ता एवं चांदनी जायसवाल द्वारा बनायी जा रही है जबकि फिल्म के कोनिर्माता कुलदीप भंडारी एवं सह निर्माता त्रिलोकी प्रसाद व ई. पी. सत्या गुप्ता है | इस फिल्म में बॉलीवुड के प्रसिद्ध मॉडलिंग फोटोग्राफर रामा भट्ट बेहतरीन फोटोग्राफी कार्य कर रहे हैं | ‘बूंदी रायता’ एक छोटेशहर के लड़के की कहानी है जिसका जीवन कई गड़बड़ कार्यों पर उलझा हुआ है जो कभी अपनी मेहनत लगन से कुछ बनना चाहता है कभी उसके भविष्य के बारे में और उसके रिश्ते के बारे में ही परिवार के बीच में उलझा रहता है, कुल मिलाकर कॉमेडी कहानी है ‘बूंदी रायता’ | कमल चंद्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जनता को भरपूर काॕमेडी भी मिलेगी |

फिल्‍म में यह कलाकार निभाएंगे किरदार

इस फिल्‍म में अभिनेता हिमांश कोहली, अभिनेत्री सोनाली सहगल, अभिनेता रवि किशन, बिग बॉस विजेता शिल्पा शिंदे (अंगूरी भाभी ), दर्शना माणिक, राजेश शर्मा, नीरज शुद, अलका आमीन, नरेश वोहरा, हनी पाठक, कुलदीप भंडारी, विशिष्ट चमोली, इस्लीन प्रशाद, कुणाल, कुलदीप आदि इस फिल्‍म में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments