Friday, August 8, 2025
HomeUncategorizedभारी बारिश का अलर्ट जारी, 05 अगस्त, मंगलवार को भी देहरादून में...

भारी बारिश का अलर्ट जारी, 05 अगस्त, मंगलवार को भी देहरादून में 12वीं तक के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा

ब्रैकिंग : भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 5 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र रहेंगे बंद

देहरादून, राज्य में लगातार बारिश के चलते मौसम विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 5 अगस्त के लिए भारी से अत्यंत भारी बारिश, तेज गर्जना और आकाशीय बिजली की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में छुट्टी का एलान कर दिया है।
प्रशासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, जनपद देहरादून के कक्षा 1 से 12 तक संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय व निजी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार 5 अगस्त, 2025 को बंद रहेंगे। यह फैसला आपदा न्यूनीकरण और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि फिलहाल जिले के विभिन्न हिस्सों में लगातार मध्यम से भारी बारिश जारी है, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक आने वाली बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करना जरूरी हो गया है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
यह आदेश केवल छात्र-छात्राओं तक सीमित नहीं रहेगा। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षक और अन्य कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून और जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन की अपील :

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि मौसम को लेकर सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। किसी भी आपात स्थिति में आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments