देहरादून, बीएस नेगी महिला पॉलीटेक्निक में दून डीवा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जे पी० ममगांई (रिटायर्ड चीफ इनफार्मेशन ऑफिसर उत्तराखंड) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बोलते हुए श्री ममगांई ने कहा कि आज का दौर महिलाओं का दौर है जहां महिला सशक्तिकरण अपने आप में महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्राओं के कार्य की प्रशंसा की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
“दून डीवा”का खिताब मिस- सुरभि
फर्स्ट रनर अप रही मिस- भूमिका
सेकेंड रनर अप रही मिस- पलक
स्पार्क ऑफ द डे रही मिस- मौलिका
मिस फोटोजनिक रही मिस- मानवी
मस ब्यूटीफुल स्माइल रही मिस- प्राची
कार्यक्रम में अनुकृति गुसाई (फॉरमर मिस इंडिया ग्रांड इंटरनेशनल) विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थीं। उन्होंने इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। संस्थान की पूर्व छात्रा एवं सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मिस कृति कुमार
भी निर्णायक की भूमिका में थी।
कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष हर्षमणि व्यास, गवर्निंग बॉडी के सदस्य एवं अन्य अतिथिगण, शिक्षिकाएँ, कर्मचारी एवं छात्रायें उपस्थित रही। संस्थान के अध्यक्ष हर्षमणि व्यास ने कहा कि संस्थान द्वारा तकनीकी शिक्षा के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर यह संस्थान उत्तराखंड के विकास में पिछले 35 वर्षों से बहुमूल्य योगदान दे रहा है।
छात्राओं का मनोबल बढ़ाने एवं उन्हें एक्सपोजर देने हेतु “दून डीवा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे डिजाइनर छात्राओं द्वारा तैयार की गई मनमोहक पोशाक मॉडल द्वारा प्रदर्शित की गई। सभी मॉडल छात्राओं ने बेहतरीन कैटवॉक प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समा बांधा। सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।
इसके अतिरिक्त संस्थान में ड्राइंग एवं स्केचिंग प्रतियोगिता में 12 से 15 वर्ष आयु वर्ग में कुछ महरीन जैदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वामिका पुनहानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा विक्रमादित्य सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 15 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग में साक्षी छिन्द्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया श्रृंगार खत्री ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सपना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
छात्राओं द्वारा मंगलगान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये तथा सभी ने इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
Recent Comments