Wednesday, January 8, 2025
HomeNationalसावधान! भारत में फिर लौट रहा ओमिक्रॉन XE वैरिएंट, नोएडा-दिल्ली-मुंबई में बढ़े...

सावधान! भारत में फिर लौट रहा ओमिक्रॉन XE वैरिएंट, नोएडा-दिल्ली-मुंबई में बढ़े केस

Omicron XE Variant Symptoms, New Covid 19 variant XE देश के कुछ राज्‍यों में एकबारगी कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में स्‍वास्‍थ्‍य महकमा एक बार फिर से अलर्ट पर आ गया है। गुजरात, हरियाणा, दिल्‍ली और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़ने के बाद इसे कोरोना की चौथी लहर आने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इधर डॉक्टरों को Omicron BA.2 के बाद XE वैरिएंट के मरीज मिलने के बाद सतर्क कर दिया गया है। केंद्र ने ऐसे राज्‍यों को एहतियाती कदम उठाने कहा है। गुजरात और मुंबई में XE वैरिएंट के मरीज मिलने के बाद राज्‍यों को एडवाइजरी जारी की गई है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की मानें तो कोरोना की चौथी लहर के लिए भारत तैयार है। बड़ी आबादी करीब 190 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्‍सीन दिए जाने के बाद हालात थोड़े आश्‍वस्‍त से दिख रहे हैं। कोरोना की चौथी लहर में COVID 4th wave symptoms संक्रमण का दायरा बढ़ गया है। दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन का BA.2 वैरिएंट कहर मचा रहा है। जबकि XE वैरिएंट इससे भी अधिक खतरनाक माना जा रहा है। यह 10 गुणा तक अधिक संक्रामक है और बहुत तेजी से फैलता है। कोरोना महामारी की संभावित चौथी लहर (COVID 4th wave symptoms) का खतरा देश में बढ़ता जा रहा है। इसकी बड़ी वजह ये है कि एकाएक फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़ने लगी है। इधर, दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के पीछे Omicron के सब वेरिएंट BA.2 स्टेल्थ ओमि‍क्रॉन को कारक बताया जा रहा है। इस वेरिएंट से कई देशों जापान, चीन, इंग्‍लैंड, अमेरिका और दक्षिण कोरिया में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेज गति से इजाफा हो रहा है। जबकि XE वैरिएंट भी कई देशों में कहर बरपा रहा है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित व्‍यक्ति XE या BA.2 वेरिएंट की चपेट में आ सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोना के XE वेरिएंट से संक्रमित होने पर मरीज में दिखने वाले लक्षण कोरोना के पुराने वेरिएंट जैसे ही है। अगर कोई व्यक्ति नए XE वैरिएंट से संक्रमित होता है तो उसमें थकान, सिरदर्द, घबराहट और अपच जैसे लक्षण प्रमुख रूप से दिखाई दे सकते हैं।

डॉक्टरों का मानना है कि XE वेरिएंट कई मायनों में अपने मूल रूप ओमिक्रॉन की तरह काम करता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि XE मूल रूप ओमिक्रॉन के मुकाबले बहुत तेजी से फैलता है। कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह 10 से 70 गुना तेज गति से फैलता है। XE वैरिएंट के बहुत से लोग हल्के या बिना किसी लक्षण के पीड़ित होते हैं। कई मामलों में संक्रमित में एक या अधिक लक्षण प्रकट होते हैं। इस वायरस से पीड़ित लोगों में दस्त, पेट दर्द और मतली जैसी आंत से जुड़ी बीमारी देखने को मिल रही है। अबकी बार कोरोना मरीजों में खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी जैसी समस्याएं नहीं दिख रही हैं। XE वैरिएंट के मरीजों में शरीर में दर्द और भूख न लगना जैसे लक्षण सबसे ज्यादा देखे गए हैं। एक लेटेस्‍ट स्टडी में कहा गया है कि भारत में जून के अंत तक कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। यह करीब चार महीने तक चल सकती है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्‍ट्र को अलर्ट पर रखा गया है। इधर, कोरोना वायरस के नए XE वैरिएंट को दूसरे वैरिएंट की तुलना में अधिक पारगम्य माना गया है।टीआईजीएस के निदेशक राकेश मिश्रा ने बताया कि नया XE वैरिएंट पहली बार जनवरी के मध्य में उभरा और दुनिया भर में अब तक केवल 600 मामले सामने आए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments