Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandआत्मनिर्भरता : नारी शक्ति ग्राम संगठन की पहल पर महिलायें कर रही...

आत्मनिर्भरता : नारी शक्ति ग्राम संगठन की पहल पर महिलायें कर रही दोना पत्तल बनाने का कार्य

रुद्रप्रयाग, जनपद में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनकी आर्थिकी को मजबूत करने के लिए महिला समूह के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर को उपलब्ध कराए जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दिक्षित इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है ।
जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने अवगत कराया है कि जनपद में महिलाओं को स्वरोजगर के अवसर उपलब्ध कराए जाने तथा उनकी आर्थिकी को मजबूत करने के लिए जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है । उन्होंने अवगत कराया है कि विकासखंड ऊखीमठ के दुरस्त गांव जालमल्ला में महिलाओं को जागृत करते हुए नारी शक्ति ग्राम संगठन बनाया गया है । जिनके द्वारा दोना पत्तल बनाने का कार्य किया जा रहा है । नारी शक्ति ग्राम संगठन को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित किया गया है तथा मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के अंतर्गत जालमल्ला में संगठन को दोना पत्तल बनाने के लिए 15 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई । तथा संगठन द्वारा दोना पत्तल बनाने के लिए मशीनों का क्रय किया गया । इसके साथ ही ग्राम संगठन द्वारा सामुदायिक निवेश निधि से 2 लाख की पूंजी मैनुअल मशीन मालू पत्तल बनाने हेतु क्रय की गई जिसकी कुल 17 लाख की लागत से कार्य शुरू किया गया है ।

उन्होंने अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत जालमल्ला में नारी शक्ति ग्राम संगठन की 10 महिला सदस्यों द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसमे उनके द्वारा मालू पत्ता ( क्वाटर प्लेट ) और मालू पत्ता ( प्लेट ) तैयार की जा रही है इनके द्वारा वर्तमान तक 19,922 प्लेटे तैयार की गई है तथा 3,242 प्लेटों का विक्रय किया गया है । तथा इनके स्टॉक में 16,680 प्लेटे अवशेष है । नारी शक्ति ग्राम संगठन ने अब तक 6,500 की धनराशि का विक्रय किया है । उन्होंने कहा कि महिला समूह द्वारा तैयार किए जा रहे दोना पत्तल से जहां प्लास्टिक से तैयार किए जाने वाले प्लेटों एवं ग्लासों का उपयोग नहीं किया जाएगा वहीं दूसरी ओर महिलाओं की आर्थिकी भी मजबूत होगी ।

 

जनसुनवाई कार्यक्रम में आने वाले प्रकरण बिना कार्रवाई के वापस ना आए : जिलाधिकारी

 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन, 96 शिकायतें हुई प्राप्त

देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में आज 96 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें अतिक्रमण हटाने, पुश्तैनी भूमि पर कुरों में हुई त्रुटि को दुरुस्त करवाने, फ्रॉड की गई धनराशि वापस दिलाने, पड़ोसियों द्वारा मारपीट करने, बालिका को उच्च शिक्षा दिलाने,आर्थिक सहायता दिलाने, घर में बरसात के दौरान सड़क का पानी घुसने, बिजली का बिल अधिक आने, निजी भूमि एवं वन भूमि के बीच सीमांकन करवाने, समाज कल्याण विभाग की पेंशन लगवाने, दिव्यांग को रोजगार दिलवाने एवं आगे की शिक्षा पूर्ण करवाने, आरटीई के तहत एडमिशन दिलवाने,सूडान से पति को वापस लाने, आपसी विवाद आदि शिकायतें प्राप्त हुई।
जनसुनवाई में शिकायतकर्ता द्वारा पुनः जनसुनवाई में अपनी शिकायत रखे जाने को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनसुनवाई में आने वाले प्रकरण बिना कार्रवाई के वापस ना आए यदि किन्ही कारणों से कार्रवाई संभव न हो तो संबंधित शिकायतकर्ता को भी सूचित करें। यदि कोई प्रकरण इस प्रकार के आते हैं जिस पर विभाग द्वारा कोई कार्रवाई एवं आख्या नहीं दी गई है तो संबंधित विभागीय अधिकारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
तहसील डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत माजरीग्रांट में प्लाटिंग कर भूमि विक्रय करने तथा धनराशि लेकर कब्जा न देने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी डोईवाला को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जानकारी प्राप्त करने पर एमडीडीए के अधिकारियों ने बताया कि उक्त क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग को पूर्व में ही ध्वस्त कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने भूमि धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम जनमानस से अनुरोध किया है कि वह भूमि क्रय करने से पहले 12 साला एवं 3 साल का विवरण अवश्य देख लें अथवा भूमि के अभिलेख जांच करवा लें साथ ही रजिस्ट्रार को निर्देशित किया कि रजिस्ट्री के समय बंधक भूमि जांच कर ली जाए जिससे लोग भूमि संबंधी फर्जीवाड़े से बच सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी डॉ एसके बरनवाल एवं रामजीशरण शर्मा, अपर मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम जगदीश लाल, उप जिला अधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, संयुक्त मैजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण आरसी तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शशिकांत गिरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी गोवर्धन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी विद्याधर कापड़ी, विद्युत, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, पेयजल निगम, लोनिवि आदि संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments