Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandसाइबर ठगों का कमाल : अग्निशमन विभाग में कार्यरत कर्मचारी के बैंक...

साइबर ठगों का कमाल : अग्निशमन विभाग में कार्यरत कर्मचारी के बैंक खाते से उड़ाये एक लाख सत्तर हजार

रामनगर, साइबर ठगों ने अग्निशमन विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी के फोन में ऐप डाउनलोड कराकर उसके बैंक खाते से एक लाख सत्तर हजार की रकम साफ कर दी। कर्मचारी ने मामले में पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फायर स्टेशन रामनगर के फायर मैन राजेश कुमार के मुताबिक उसने एक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन प्राप्त किया था। कुछ समय बाद कार्ड बंद हो जाने की सूरत में उसने उसे दुबारा चालू करवाने की कोशिश की तो क्रेडिट कार्ड एजेंसी और बैंक से ऑनलाइन पाते का सत्यापन होने पर कार्ड दुबारा शुरू होने की जानकारी मिलने पर उसने ऑनलाइन ही अपने कार्ड को सत्यापन करा लिया। इसके बाद एक व्यक्ति ने अपने आप को कार्ड एजेंसी का कर्मचारी बताते हुए फोन पर एक ऐप का लिंक भेजकर ऐप डाउनलोड कराया। जैसे ही यह ऐप डाउनलोड किया गया तो वैसे ही उसके बैंक खाते से 1,70,972 रुपए साफ हो गए। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments