Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandवन अनुसंधान संस्थान में मनाया गया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

वन अनुसंधान संस्थान में मनाया गया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस

देहरादून, वन अनुसंधान संस्थान में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एफआरआई मुख्य भवन के सूचना केंद्र के सामने एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रदर्शन में संस्थान के विभिन्न प्रभागों ने अपनी-अपनी गतिविधियों को प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी में आम लोगों के लिए उपयोगी वैज्ञानिक तथा तकनीकी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ. रेनू सिंह, निदेशक, एफआरआई के कर-कमलों से किया गया। डॉ. रेनू सिंह ने अपने संबोधन में संस्थान के विभिन्न प्रभागों द्वारा किए जा रहे शोध कार्यों की सराहना की। उन्होंने वैज्ञानिकों और अधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने शोध निष्कर्षों को आम जनता सहित उपयोगकर्ता समूहों में प्रसारित करने के लिए अपने प्रयास जारी रखें जिससे संस्थान में की जा रही शोध गतिविधियों से राष्ट्र का कल्याण हो। प्रदर्शनी में अकाष्ठ वन उपज शाखा द्वारा प्रदर्शित विभिन्न औषधिय पादप तथा उनकी उपयोगिता, रसायन प्रभाग द्वारा प्रदर्शित प्राकृतिक रंग, पिरूल फाइबर, अगरबत्ती और धूप बनाने की प्रक्रिया, कीट विज्ञान शाखा द्वारा प्रदर्शित बांस की उपचार विधि, बांस बेधक, बांस घुन तथा उनके नियंत्रण विधि आदि ने सबका ध्यान आर्कषित किया। विस्तार प्रभाग द्वारा पॉपुलस डेल्टोइड्स और मेलिया दूबिया आधारित कृषि वानिकी मॉडल और भीमल फाइबर निष्कर्षण प्रौद्योगिकी प्रदर्शित की गई। आनुवांशिकी एवं वृक्ष सुधार प्रभाग द्वारा डैल्बर्जिया सिस्सू, मेलिया दूबिया, अजेडिरेक्टा इन्डिका, सल्वाडोरा, बांस और रिंगाल आदि जैसे महत्वपूर्ण वृक्ष प्रजातियों को प्रदर्शित किया गया। वन संरक्षण प्रभाग ने पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया। विभिन्न पर्यावरणीय परिस्थितियों में उगने वाली विभिन्न वन वृक्ष प्रजातियों के लिए विकसित जैव-उर्वरक भी प्रदर्शित किए गये। काष्ठ शारीरिकी शाखा द्वारा लकड़ी की पहचान करने की प्रक्रिया पर पोस्टर प्रदर्शित किए गये। संस्थान के वन संवर्धन प्रभाग द्वारा वृक्षों के बीज प्रदर्शित किए गए।
इसके अतिरिक्त आज प्रातः 7-00 से 8-30 तक वन अनुसंधान संस्थान परिसर में एक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। परिसर को पालीथीन मुक्त बनाए रखने हेतु इस स्वच्छता अभियान में संस्थान के अधिकारियों एव कर्मचारियों ने बढ चढकर भाग लिया। यह कार्यक्रम मिशन लाईफ के अंतर्गत ’पर्यावरण के लिए जीवन शैली का प्रसार’के तह्त आयोजित किया गया।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर आम जनता के लिए संस्थान के सभी संग्रहालयों में निःशुल्क भ्रमण की व्यवस्था की गई थी।

 

 

पुलिस ने व्यापारी नेता की दुकान में हुई चोरी का किया खुलासा, एक अभियुक्त गिरफ्तार किया

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, बीते दिवस लालकुआँ कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी नेता की दुकान में हुई चोरी पुलिस ने खुलासा कर दिया है जिसमे 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए चोर को शत प्रतिशत सामान सहित दबोच लिया है ।
बताते चले कि बुधवार को प्रांतीय उधोग व्यापार मण्डल जिला उपाध्यक्ष संजय जोशी की दुकान मेमोरीज डिजिटल वर्ल्ड में चोर ने नकब लगाकर देर रात में पीछे की दीवार तोड़कर कीमती मोबाईल, कैमरे सहित कई कीमती सामान सहित नकदी चोरी कर ली थी ।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता ने बताया कि लगभग 3:30 लाख का सामान मय नगदी के चोर ले गया था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशानुसार तत्परता दिखाते हुए लालकुआं पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और सुरागकसी करते हुए चोर का पीछा करके किच्छा बाईपास से चोर को धर दबोच लिया है ।
उन्होंने बताया कि चोर से चोरी के सामान और पूरी धनराशि की शत-प्रतिशत बरामदगी कर ली गई है, जिसके बाद एसएसपी के द्वारा पुलिस टीम को 5 हजार की धनराशि बतौर इनाम की घोषणा की है ।

 

 

मौसम ने नहीं दिया साथ तो हेमकुंड साहिब की यात्रा होगी चुनौतीपूर्ण, 10 फीट तक जमी बर्फ

चमोली, मौसम ने साथ नहीं दिया तो इस बार हेमकुंड साहिब की यात्रा चुनौतीपूर्ण रहेगी। आगामी 20 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने हैं लेकिन अभी तक यहां करीब 10 फीट तक बर्फ जमी है। साथ ही आस्था पथ भी बर्फ से ढक गया है। हालांकि सेना के जवान और हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के सेवादार आस्था पथ से बर्फ हटाकर रास्ता बनाने में जुटे हुए हैं लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी से रास्ता बनाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित हेमकुंड साहिब अभी बर्फ से लकदक है। हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर सेना के जवान 20 अप्रैल से बर्फ हटाकर रास्ता बनाने में जुटे हुए हैं लेकिन लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से जवानों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। जिन जगहों से बर्फ हटाकर रास्ता बनाया गया है वहां फिर से बर्फ पड़ने से रास्ता बंद हो रहा है। ऐसे में जवानों और सेवादारों को दोबारा काम करना पड़ रहा है। सोमवार सुबह मौसम साफ होने पर जवानों ने बर्फ हटाने का काम तेजी से शुरू किया लेकिन दोपहर बाद फिर बर्फबारी होने से काम प्रभावित हुआ। हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने में अब 11 दिन शेष रह गए हैं।

ऐसे में यदि मौसम ने साथ नहीं दिया तो हेमकुंड जाने वाले यात्रियों को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि हेमकुंड साहिब में अभी आठ से 10 फीट बर्फ जमी है। सेना के जवानों के साथ ट्रस्ट के सेवादार बर्फ काटकर रास्ता बनाने में जुटे हैं लेकिन मौसम लगातार खराब रहने से वहां काम करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा पर जा रहे श्रद्धालुगण विष्णुप्रयाग के दर्शनों को भी पहुंच रहे हैं। विष्णुप्रयाग पंच प्रयागों में प्रथम प्रयाग है। यहां पर धौली गंगा और अलकनंदा नदी का संगम होता है।

नगर पालिका जोशीमठ की ओर से तीर्थयात्रा को लेकर विष्णुप्रयाग संगम का सौंदर्यीकरण कार्य भी किया गया है जिससे तीर्थयात्री यहां रुककर प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ भी उठा रहे हैं। नगर पालिका की ओर से यहां वॉल पेंटिंग कर उत्तराखंड के राज्य पुष्प, राज्य वृक्ष, पशु, व पक्षी की पेंटिंग भी की गई है जो तीर्थयात्रियों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments