देहरादून, राज्य में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करने के सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। आदेशों के बाद भी लोग जुर्माना देने को तैयार हैं, लेकिन आदेश मानने को तैयार नहीं हैं। एक जनवरी से 10 जनवरी तक केवल 10 दिनों में पुलिस ने मास्क न पहनने व शारीरिक दूरी का पालन न करने पर 33,007 के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 56 लाख 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला।
राज्य में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार की ओर सार्वजनिक स्थलों पर मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करने के आदेश जारी किए गए हैं। मास्क न पहनने पर अब 500 रुपये जुर्माना निर्धारित किया गया है। इसके बावजूद लोग जुर्माना भरने को तैयार हैं,लेकिन मास्क पहनने को तैयार नहीं हैं। प्रदेश में नियमों का उल्लंघन करने वालों में सबसे पहला हरिद्वार जिला है। यहां अब तक 10365 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर 15 लाख 92 हजार रुपये जुर्माना वसूला जा चुका है।
इसके बाद दूसरा स्थान जीआरपी का है, यहां रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क व शारीरिक दूरी का पालन न करने वाले 5671 व्यक्तियों का चालान कर उनसे नौ लाख 81 हजार रुपये वसूला गया।
इसके बाद तीसरे स्थान पर देहरादून जिला है, जहां 5191 व्यक्तियों के चालान कर नौ लाख 30 हजार रुपये वसूले गए। यह हाल तब है जब पुलिस की ओर से सिर्फ अभियान चलाकर मास्क न पहनने व शारीरिक दूरी का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यदि नियमित तौर पर ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहे तो यह संख्या बढ़ सकती है |
Recent Comments