Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandन्यूज अपडेट : मसूरी से देहराूदन जा रही बस अनियंत्रित होकर गहरी...

न्यूज अपडेट : मसूरी से देहराूदन जा रही बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, दो की मौत 38 घायल

मसूरी(दीपक सक्सेना ), मसूरी से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की एक बस अचानक अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें लगभग चालक परिचालक सहित 44 लोग सवार थे जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 42 घायल हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से सभी को हायर सेंटर देहरादून रैफर कर दिया गया।
दोपहर करीब 12 बजे मैसानिक लॉज बस स्टेण्ड से उत्तराखड परिवहन निगम की एक बस संख्या यूके 07पीए 4158 वाया देहरादून, सहारनपुर जा रही थी कि अचानक शेरगढ़ी के निकट बस अनियंत्रित हो गई व करीब दो सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस गिरते ही चीख पुकार शुरू हो गई घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस फायर, एसडीआरएफ व आईटीबीपी की टीमें मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाल कर अस्पताल भिजवाया। बस में अधिकतर पर्यटक सवार थे जो मसूरी घूमकर वापस जा रहे थे जिसमें छोटे छोटे बच्चों सहित महिलाएं व पुरूष शामिल थे। शहर से नजदीक होने पर तत्काल रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया व खाई में रस्सियां डाल कर उसके सहारे खाई में गये व वहंा से घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। मौके पर मौजूद एसडीएम नंदन कुमार ने बताया कि बस में 42 लोग सवार थे जिसमें सेे करीब 32 लोगों को उपजिला चिकित्सालय ले जाया गया जिसमें सभी को देहरादून हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। इससे पहले आठ गंभीर घायलों को देहरादून भेज दिया गया था। उपजिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह ने बताया कि उपजिला चिकित्सालय में 32 लोगों को लाया गया जिसमें 11 महिलाएं, 16पुरूष व 5बच्चे थे। क्षेत्रीय अध्यक्ष परिवहन निगम कर्मचारी यूनियन मेघपाल सिंह ने बताया कि बस पुरानी नहीं थी लेकिन मौके पर देख कर ऐसा लगा कि या तो गाड़ी के सामने से कोई गाड़ी आ गई होगी या चालक की लापरवाही होगी। चालक को निकाल दिया गया है तथा आगे जो कानूनी कार्रवाई होगी वह अलग है। मौके पर मौजूद पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि यह गंभीर दुर्घटना है ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी ठीक रहें। उन्होंने कहा िकइस घटना की जांच की जानी चाहिए व दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय। उन्होंने कहा कि पहाड़ पर नई बसे चलाई जानी चाहिए व सुरक्षा की दृष्टि से बस चलने से पहले बसों की जांच की जानी चाहिए।

बस दुर्घटना मृतक और घायल :

पुलिस के अनुसार मृतकों में सुधा 40 पत्नी सुधारक लखेड़ा निवासी बारह कैंची रोड मसूरी, महक पुत्री सुधाकर लखेडा निवासी बाहर कैंची मसूरी,
घायलों में शुभम 18 वर्ष पुत्र सत्यवीर निवासी मेरठ, आशु 28 वर्ष पुत्र सतीश निवासी मेरठ, रेखा 40 पत्नी सतीश निवासी मेरठ, राम नरेश 38 पुत्र अमर सिंह निवासी मेरठ, आंचल 20 पुत्री सतीश कुमार, निवासी मेरठ, पुपेंद्र सिंह राणा 28 पुत्र भगवान सिंह, मंगू सिंह 28वर्ष पुत्र सतेंद्र सिंह निवासी मुरादाबाद, शिवानी 24 पत्नी मंगू सिंह निवासी मुरादाबाद, रूपा 26 वर्ष पत्नी नरेश निवासी मुरादाबाद, काव्या 8 वर्ष निवासी मुरादाबाद, नकुल 4 वर्ष पुत्र नरेश निवासी मुरादाबाद, एक बच्चा एक माह जिसका नाम नहीं रखा गया, सुमन 36 पत्नी अनिल निवासी हैकमंस मसूरी, राधिका 13 वर्ष पुत्री अनिल निवासी हैकमंस मसूरी, योगेश कुमार 80 वर्ष पुत्र मंगल चंद निवासी जयपुर, गोविदं सैनी, 26 वर्ष जयपुर, शिवम बंसल 24 वर्ष निवासी राजस्थान, योगेश 30 वर्ष निवासी राजस्थान, हर्षल शर्मा 25 निवासी राजस्थान, प्रदीप 55वर्ष निवासी नजफगढ सहारनपुर, सुनील 50 निवासी मुरादाबाद, तिजेश 35 वर्ष निवासी दिल्ली, मोनिका 32 वर्ष पत्नी जितेश दिल्ली, जागृति 7वर्ष पुत्री जितेश दिल्ली, आरिय 4वर्ष पुत्र जितेश निवासी दिल्ली, प्रीति 20वर्ष निवासी जिंद हरियाणा, रवि 24 निवासी हरियाणा, आषा निवासी हरियाणा, हिमान 25 वर्ष निवासी हरियाणा, गुरलीन 24वर्ष निवासी हरियाणा, सुखदेव सिंह कैंतुरा निवासी घंटाघर मसूरी, अमिता शर्मा 48वर्ष पत्नी नरेश कुमार शर्मा निवासी जोशी कालोनी दिल्ली, सलमा खाततून 65वर्ष पत्नी तसलीन निवासी बूचडखाना लंढौर मसूरी, रजनी सिसोदिया 24वर्ष पत्नी मुकुल सिसोदिया निवासी दयालबाग, आगरा, कुकुल सिसोदिया 35वर्ष पुत्र नरेश कुमार शर्मा निवासी दिल्ली, रोबिन पुत्र संमय सिंह चालक, विक्रम पुत्र मुकुुद सिंह बिष्ट परिचालक, हैं।

वहीं दूसरी ओर झडीपानी चूनाखाला मार्ग पर एक स्कूटर सवार देर रात्रि अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया जिसमें युवक को सूचना मिलने पर पुलिस ने खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल डीएस कोहली ने बताया कि युवक रात को मसूरी से देहरादून जा रहा था लेकिन घना कोहरा होने व बारिश होने के कारण युवक की स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को खाई से निकाला व अस्पताल पहुचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब से आधार कार्ड मिला जिसके अनुसार युवक का नाम अनिल पुत्र अनिंध 27 वर्ष है तथा यह बसंत विहारदेहरादून का निवासी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments