Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesDelhiओला ने भारतीय बाजार में उतारा इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर मिलेगी...

ओला ने भारतीय बाजार में उतारा इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर मिलेगी 181km तक ड्राइविंग रेंज

नई दिल्ली, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को गति देते हुए ओला इलेक्ट्रिक ने आज भारतीय बाजार में अपनी पहली ई स्कूटर ओला एस 1 और एस1 प्रो को लाँच करने की घोषणा की जिसकी कीमत क्रमश: 99,999 रुपये और 1,29, 999 रुपए होगी। कंपनी ने कहा कि जो लोग बुक कर चुके हैं वे आठ सितंबर से इसको खरीद सकते हैं और अक्टूबर से डिलिवरी शुरू की जाएगी। अभी भी 499 रुपये में इसकी बुकिंग की जा सकती है।

कंपनी ने कहा कि एस1 फुल चार्ज होने पर 121 किलोमीटर चलेगा और इसकी अधिकतम गति 90 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। यह 3.6 सेंकेड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ सकती है। इसमें दो मोड होंगे नार्मल और स्पोर्ट। इसी तरह से एस1 प्रो फुल चार्ज में 181 किलोमीटर चलेगा। इसकी अधिकतम स्पीड 115 किलोमीटर प्रति घंटे की होगा। यह मात्र 3 सेंकेड में 40 किलोमीटर की गति पकड़ने में सक्षम है।

इसमें एस1 के दो मोड के अतिरिक्त तीसरा मोड हाइपर भी होगा। यह 10 रंगो में उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि ये दोनों माॅडल 2999 रुपये की मासिक किश्त पर भी उपलब्ध होंगे। दिल्ली में राज्य और फेम2 के तहत मिलने वाली सब्सिडी के बाद एस1 की एक्स शोरूम कीमत 85099 रुपये और एस1 प्रो की कीमत 110149 रुपये होगी। इसी तरह से गुजरात में इसकी कीमत क्रमश: 79999 रुपये और 109999 रुपये, महाराष्ट्र में 94999 रुपये और 124999 रुपये और राजस्थान में 89968 रुपये और 119138 रुपये होगी जबकि शेष भारत में अभी इसकी कीमत 99999 रुपये और 129999 रुपये है। कंपनी ने इसमें इनबिल्ट स्पीकर दिया है। साथ ही इसमें नये अत्याधुिनक फीचर दिये गये हैं जो इसको और आकर्षक बनाने के साथ ही परंपरागत स्कूटरों से भी अलग कर दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments