Wednesday, January 1, 2025
HomeStatesUttarakhandआपदा से निपटने को अलर्ट मोड पर रहें अफसर : धामी

आपदा से निपटने को अलर्ट मोड पर रहें अफसर : धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राज्य में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों के लोगों के लिए पहले ही समुचित व्यवस्थाएं कर ली जाएं।
मुख्यमंत्री धामी बुधवार को सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने रूद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल और यूएस नगर के जिलाधिकारियों से फोन पर बात कर नुकसान और जलभराव की स्थिति का अपडेट लिया। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखने और सभी संस्थाओं से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए। ताकि आपदा राहत बचाव का काम तेजी से किया जा सके। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सचिव आपदा प्रबंधन को सभी जिलाधिकारियों के संपर्क में रहने, आपदा से निपटने के लिए जिलों की सभी जरूरतों को पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारी बारिश की वजह से सड़क, पेयजल, विद्युत एवं अन्य जो भी चीजें बाधित हो रही हैं उन्हें जल्द से जल्द शुरू किया जाए।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा, विनय शंकर पाण्डेय, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments