अगर आप इस दिवाली में टू व्हीलर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। दोपहिया वाहनों के लिए लोन प्रोवाइड करने वाली श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City union finance) से आप बहुत ही कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं।
इसके लिए आपको श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस को सिर्फ 5.5 पर्सेंट का ब्याज देना होगा। इस प्रक्रिया में आपको बिना किसी एडवांस ईएमआई (EMI) के जीरो प्रोसेसिंग फी और बिना किसी डॉक्यूमेंटेशन चार्ज के तुरंत लोन मिलेगा। साथ ही अगर आप समय से EMI का भुगतान करते हैं तो आपको एक EMI का रिफंड भी मिल सकता है। इस स्पेशल स्कीम से लोन लेने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है।
इस स्पेशल स्कीम में क्या है खास
अगर आप टू व्हीलर के लिए श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस से लोन लेते हैं तो आपको बहुत ही कम यानी 5.5 पर्सेंट का ब्याज देना होगा। इसके साथ ही आपको लोन लेने के लिए ज्यादा इंतजार भी नहीं करना होगा। श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस आपको ग्रीन चैनल के माध्यम से इंस्टेंट लोन का अप्रूवल देगी। दूसरी ओर इस स्कीम में आपको जीरो प्रोसेसिंग फी, जीरो डॉक्यूमेंटेशन चार्ज और एडवांस ईएमआई (EMI) का भुगतान भी नहीं करना होगा।
कोविड-19 से पहले के स्तर पर आ सकती है टू व्हीलर्स की बिक्री
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस के एमडी (MD) और सीईओ (CEO) यश चक्रवर्ती का कहना है कि 2 साल बाद हमें इस बार त्योहारी सीजन ग्राहकों में उत्साह नजर आ रहा है। इस साल अगस्त–सितंबर के फेस्टिव सीजन से पहले भी टू व्हीलर के डिमांड में इजाफा देखा गया। हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि डिमांड में यह बढ़ोतरी अक्टूबर-नवंबर के फेस्टिव सीजन तक चलता रहेगा। कई वॉकिंस और इंक्वायरी के आधार पर हम कह सकते हैं कि टू व्हीलर के डिस्ट्रीब्यूशन में यह बढ़ोतरी covid-19 पेंडामिक से पहले के लेवल को पार कर सकता है।
Recent Comments