Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandउत्तराखंड के निजी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति पर इस...

उत्तराखंड के निजी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति पर इस साल भी अड़ंगा

देहरादून, उत्तराखंड के निजी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों की छात्रवृत्ति पर इस साल भी कॉलेजों की मान्यता व संबद्धता का अड़ंगा लग सकता है। समाज कल्याण विभाग ने पहले ही सभी कॉलेजों को इस बाबत पत्र जारी कर दिया है। उन्हें कहा गया है कि वह समय से अपने संबंधित प्रमाण विभाग में जमा करा दें। दरअसल, वर्ष 2019 में समाज कल्याण विभाग ने यह आदेश जारी किया था कि शैक्षणिक संस्थानों की मान्यता, संबद्धता का प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही छात्रवृत्ति का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इस आदेश से कई कॉलेज अपने प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाए थे और उनके छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली थी। इसी आदेश का हवाला देते हुए समाज कल्याण विभाग ने सभी कॉलेजों को पत्र भेजा है।

चिंताजनक बात ये है कि श्रीदेव सुमन विवि के तमाम कॉलेज ऐसे हैं, जिन्हें अभी तक मान्यता का पत्र जारी नहीं हो पाया है। कई साल से उनके मान्यता, संबद्धता के पत्र लटके हुए हैं। एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल का कहना है कि कॉलेजों को मान्यता के पत्र जारी नहीं हुए हैं। इस संबंध में जल्द ही अधिकारियों से वार्ता करने के साथ ही राजभवन में राज्यपाल से भी अनुरोध किया जाएगा। पिछले साल भी कॉलेजों की मान्यता व संबद्धता का यह प्रकरण सामने आया था। इस वजह से प्रदेश के 12 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित रह गए थे। कई कॉलेजों की ओर से समय से यह प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराए गए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments