Sunday, November 24, 2024
HomeTrending Nowमुनस्यारी की तीन ग्राम पंचायतें मुर्गी पालन विलेज के रूप में होगी...

मुनस्यारी की तीन ग्राम पंचायतें मुर्गी पालन विलेज के रूप में होगी विकसित

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की पहल के बाद विकास खंड मुनस्यारी के तीन ग्राम पंचायतों को मुर्गी पालन विलेज के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस क्रम में 59 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। 38 यूनिट मुर्गी के चूज़े तथा आवश्यक सामान का आज वितरण कर इस मुहिम को शुरू कर दिया गया है। इस पहल से मुर्गी पालकों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने थैंक्यू प्रशासन तथा जिपंस कहा।
जिपंस जगत मर्तोलिया ने मुहिम शुरू की है कि एक ग्राम पंचायत एक उत्पाद तथा एक न्याय पंचायत एक उत्पाद पर धरातल पर कार्य कर मुनस्यारी को नया आयाम दिया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी के सहयोग से एसबीआई आरईसीटी पिथौरागढ़ द्वारा ग्राम पंचायत मल्ला घोरपट्टा, तल्ला घोरपट्टा तथा तल्ला दुम्मर में महिला स्वयं सहायता समूहों तथा उनके परिजनों सहित कुल 59 लोगों को दस दिवसीय मुर्गी पालन का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
पशुपालन विभाग पिथौरागढ़ द्वारा आज तीनों ग्राम पंचायतों के 38 लोगों को मुर्गी के चूज़े, दाना, जाली अन्य सामान दिया गया।
पशुचिकित्साधिकारी डां स्वाति अग्रवाल ने इसकी शुरुआत करते हुए मुर्गी पालकों को तकनीकी जानकारी भी दी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि पशुपालन विभाग इन तीनों ग्राम पंचायतों को लगातार अपनी निगरानी में रखकर मुर्गी पालन विलेज को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।
उन्होंने जिला अधिकारी रीना जोशी, मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी सहित पशुपालन विभाग, एसबीआई आरईसीटी पिथौरागढ़ का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान पंकज सिंह बृजवाल, कृष्णा सिंह सयाना, मनोज मर्तोलिया, ग्राम संगठन की अध्यक्ष दीपा, कमला, पुष्पा आदि मौजूद रहे।

मेडिकल कैम्पों में मात्र जनजाति समुदाय के रोगियों की ख़ून की जांच करने पर जिपं सदस्य मर्तोलिया ने जताई कड़ी आपत्ति

 

मुनस्यारी, जिपंस जगत मर्तोलिया ने ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मेडिकल कैम्पों में मात्र जनजाति समुदाय के रोगियों की ख़ून की जांच करने पर कड़ी आपत्ति जताई। कहा कि रोगियों का विभाजन जाति के आधार पर करना स्वीकार नहीं है। सीएमओ, सीडीओ तथा डीएम को शिकायती पत्र भेजकर इस तरह के मेडिकल कैम्पों पर रोक लगाने की मांग की।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन दिनों मेडिकल कैम्प लगाकर शरीर में खून की मात्रा की जांच की जा रही है। जांच में मात्र जनजाति समुदाय के रोगियों को लाभान्वित किए जाने पर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया भड़क गए। उन्होंने कहा कि पहली बार सुना कि रोगियों का इलाज जाति पूछकर होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार की भी इस तरह की मंशा है तो उन्हें स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के 25 ग्राम पंचायत चीन सीमा से लगे हुए है। इन ग्राम पंचायतों में इस तरह के मेडिकल कैम्पों की एक बार नहीं हर छः महीने में आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि कैंप में रोगियों से जाति पूछकर इलाज हो रहा है तो उन्हें यह किसी भी कीमत में मंजूर नहीं है।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ को तत्काल प्रभाव से इन कैम्पो पर रोक लगाने की मांग की। कहा कि ऐसा नहीं किया गया तो वे सीएमओ कार्यालय पिथौरागढ़ में धरना प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार तथा विभाग की इस संर्कीण सोच पर उन्हें आत्मग्लानि हो रही है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों को भी इस तरह की सोच को धरातल पर ले जाने से पहले जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कैंप बंद नहीं हुए तो वे अधिकारियों पर जातिवाद भड़काने का मुकदमा भी दायर करने से पीछे नहीं हटेंगे।

 

केदारनाथ धाम में लगातार हो रही बर्फबारी, यात्रियों को परेशानियों का करना पड़ रहा सामना

केदारनाथ धाम में 2 दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी, तापमान शून्य से 8  डिग्री नीचे – News18 हिंदी

रुद्रप्रयाग, केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे यात्रियों के सामने दिक्कतें आ रही है। पर्याप्त रेन सेल्टर न होने से यात्रियों को बर्फबारी के बीच परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, पुलिस ने रुद्रप्रयाग सहित अनेक यात्रा पड़ावों पर यात्रियों से आग्रह किया है वे सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें ताकि केदारनाथ में उन्हें बर्फबारी के बीच परेशानियां न उठानी पड़े। इस बार केदारनाथ यात्रा में मौसम सबसे बड़ा बाधा पैदा कर रहा है। लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण केदारनाथ में स्थानीय लोगों के साथ ही प्रशासन को व्यवस्थाएं बनाने में मुश्किलें आ रही है। कपाट खुलने से पहले जारी बर्फबारी अब भी लगातार जारी है ऐसे में यहां जरूरी व्यवस्थाएं जुटाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई। जबकि रुद्रप्रयाग सहित जनपद के सभी प्रमुख नगरों में झमाझम बारिश हुई। केदारनाथ धाम में बर्फबारी अब यात्रियों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है। गौरीकुंड से लिंचौली तक बारिश और फिर केदारनाथ धाम में बर्फबारी दिक्कतें पैदा कर रही है। मार्ग के साथ ही घोड़ा पड़ाव केदारनाथ में पर्याप्त रेन सेल्टर न होने से भी बर्फ के बीच यात्रियों को पेरशानियां हो रही है। हालांकि प्रशासन और पुलिस लगातार यात्रियों को मौसम के प्रति सर्तक कर रहा है।

साथ ही आग्रह कर रहा है कि यात्रा के लिए अभी पर्याप्त समय है इसलिए मौसम का अपडेट लेकर ही केदारनाथ यात्रा पर आएं। पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि केदारनाथ में लगातार बर्फबारी हो रही है इसलिए यात्री मौसम का अपडेट और जानकारी लेकर ही यात्रा का प्लान करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments