Friday, January 10, 2025
HomeStatesUttarakhandकांग्रेस प्रत्याशी दान सिंह भंडारी के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने ओखलकांडा क्षेत्र...

कांग्रेस प्रत्याशी दान सिंह भंडारी के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने ओखलकांडा क्षेत्र में किया जनसम्पर्क

(चन्दन सिंह बिष्ट)

ओखलकांडा, भीमताल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दान सिंह भंडारी ने मंगलवार को ओखलकांडा में जनसंपर्क किया। गड़गडी़ ,कारागार ,क्षेत्र से जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत हुयी। क्वेराला के उपरांत चमोली बाडौंन आदि क्षेत्रों में डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुये पटरानी के गांव तोकों में जनसंपर्क का समापन हुआ। जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगो ने दान सिंह भंडारी का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए क्षेत्र के लिए किए गए अपने कार्यो हेतु धन्यवाद कहा और इस चुनाव में पूर्ण रूप से साथ और समर्थन देने की बात कही। दान सिंह भंडारी ने कहा कि भीमताल, ओखकांडा, धारी, रामगढ़ वासियों को लेकर जो विकास कार्य अपने कांग्रेस के कार्यकाल में अधूरे रह गए वो वे हर हाल में पूर्ण करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments