देहरादून, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ के 100 वें एपिसोड कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंडीर के नेतृत्व में जे बी इंस्टीट्यूट सहसपुर में किया गया, इस ‘मन की बात’ कार्यक्रम की शुरुआत 3 अक्टूबर 2014 को पहले एपिसोड के रुप में की गई थी,
‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को अनाज के माध्यम से कुछ इस तरह दर्शाया गया जे बी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की एक छात्रा द्वारा ।
उक्त सराहनीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी जी रहे, मन की बात कार्यक्रम में करीब 3500 लोगों ने सुना, ईस अवसर पर पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी व प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने कहा कि पीएम मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम व उनकी योजनाओं को अपने सम्बोधन द्वारा विस्तार पूर्वक सबके सम्मुख प्रस्तुत करते हुए जैविक खेती अर्थात मोटे अनाज की महत्त्वता को समझाते हुए बताया कि आज किस तरह से मोदी जी के नेतृत्व में देश आत्म निर्भरता की ओर बढ़ कर विश्व भर में ख्याति प्राप्त कर रहा है। उक्त आयोजन में प्रदेश व जिला देहरादून के किसान मोर्चा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं क्षेत्रीय जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम में सुनील दत्त घिल्ड़ियाल, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप दुग्गल के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Recent Comments