Tuesday, November 26, 2024
HomeTrending Nowशपथ ग्रहण समारोह : 168 रिक्रूटों ने देश की आन, बान और...

शपथ ग्रहण समारोह : 168 रिक्रूटों ने देश की आन, बान और शान की रक्षा करने का लिया संकल्प, भारतीय सेना में हुये शामिल

(संजय जोशी)

रानीखेत, कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में कुमाऊं, नागा रेजीमेंट के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर देश की आन, बान और शान की रक्षा का संकल्प लेकर 168 नए जांबाज जवान भारतीय सेना के अभिन्न अंग बन गए. मुख्य अतिथि केआरसी के डिप्टी कमांडेंट कर्नल एसके यादव ने परेड की सलामी ली. उन्होंने रेजीमेंट पर प्रकाश डालते हुए नव प्रशिक्षित जवानों से रेजीमेंट की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में आयोजित कुमाऊं, नागा रेजीमेंट के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि केआरसी डिप्टी कमांडेंड कर्नल यादव ने परेड का निरीक्षण किया. नव प्रशिक्षित जवानों की विभिन्न टुकड़ियों ने रेजीमेंट बैंड की देशभक्ति स्वर लहरियों के बीच शानदार मार्चपास्ट निकाल मुख्य अतिथि को सलामी दी. धर्मगुरु सूबेदार मेजर दिनेश चंद्र जोशी ने राष्ट्र ध्वज व धर्मग्रंथों को साक्षी रख जवानों को देश सेवा की शपथ दिलाई. कसम परेड में नव प्रशिक्षित जवानों ने जैसे ही अंतिम पग पार किया. भारतीय सेना को 168 नए जांबाज जवान मिल गए |

शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी कमांडेंट कर्नल यादव ने कहा कि सेना में शामिल होकर जवानों ने अपने जीवन का सर्वोच्च निर्णय लिया है. उन्होंने जवानों से देश व सीमाओं की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देने के लिए भी तत्पर रहने का आह्वान किया. इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में अव्वल स्थान पाने वाले प्रापकों को उत्कृष्ट मेडल देकर सम्मानित किया. नौ महीने के कठिन परिश्रम और प्रशिक्षण के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सैनिकों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों में सिपाही अनूप सिंह , ऋतिक भट्ट,अंकित सामंत,कमलेश सिंह, सिकंदर पवार शामिल रहे।
परेड का नेतृत्व अनूप सिंह ने किया।परेड अधिकारी मेजर आशुतोष शंकर रहे। प्रशिक्षण बटालियन कमांडर कर्नल सुनील कटारिया ने भी परेड की सलामी ली। शपथ ग्रहण समारोह में सेना के सोमनाथ मैदान में कर्नल अभिजीत घोष,कर्नल शोबी राज,मेजर राजीव रंजन भारती,मेजर दीपक सिंह,सूबेदार मेजर दीवान सिंह, सूबेदार मेजर इंद्र सिंह,सूबेदार तारा सिंह मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments