रूद्रपुर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संजय नगर खेड़ा में स्थलीय निरीक्षण कर बारिश से हुए जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से धैर्य बनाये रखने की अपील की है।
उन्होंने जिलाधिकारी को प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, रहने, भोजन आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार द्वारा हर सम्भव सहयोग किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस आपदा के कारण जिन परिवारों में जनहानि हुई है उनके आश्रितों को 4 लाख रूपये का मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने आपदा पीड़ितों से मुलाकात करी और कहा कि सरकार द्वारा सभी जरूरी इंतजाम किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक दैवीय आपदा की घड़ी है, इस परिस्थितियों में सभी के सहयोग से इस आपदा से निपटा जायेगा। उन्होंने रेस्क्यू में लगे एनडीआरएफ, पुलिस के जवानों का हौसला भी बढ़ाया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, प्रोटोकॉल व सहकारिता मंत्री श्री धन सिंह रावत, विधायक श्री राजकुमार ठुकराल, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीएस कुंवर, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई आदि उपस्थित थे।
गौलापुल के क्षतिग्रस्त एप्रोच वॉल का निर्माण 15 दिन के भीतर होगा प्रारम्भ : धामी
हल्द्वानी, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को प्रातः सर्किट हाउस काठगोदाम में जन समस्याएं सुनी। मुख्यमंत्री ने गौलापार क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि गौलापुल के क्षतिग्रस्त एप्रोच वॉल का निर्माण 15 दिन के भीतर प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
क्षेत्र के प्रधान संगठन भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिले, जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि सरकार हमेशा जनता के साथ है। उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में धैर्य बनाये रखें, समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जायेगा।
इस अवसर पर आपदा प्रबन्धन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, महापौर डॉ. जोगेन्द्रपाल सिंह रौतेला, सहित डीजीपी अशोक कुमार, आयुक्त सुशील कुमार, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी के अलावा जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
लालकुआँ में जुलूस ए मोहम्मदी में उमड़ा जनसेलाब
(मुन्ना अंसारी)
लालकुआँ, बरसात के बावजूद बड़े ही हर्षोल्लास के साथ निकाला गया जुलूस ए मोहम्मदी, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत करते हुए लालकुआँ रोशन मस्जिद और जामा मस्जिद से नगर के मुख्य मार्गो पर होते हुए नारों की बुलंद आवाज से शहर में अमन और शांति के साथ निकाला जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस निकाला गया, इस दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी जगह जगह तैनात रहा | वहीं जुलूस ए मोहम्मदी में बच्चे युवा और बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, शहर में कई जगह लोगों ने जुलूस में चल रहे हैं लोगों को लंगर बांटे शहर में कोई जाम ना लगे इसलिए प्रशासन जुलूस के साथ साथ चलता रहा। जुलूस में चल रहे युवाओं के हाथ में इस्लामी झंडे और देश की शान तिरंगा भी लहरा रहा था ।
इस दौरान उलेमाओं ने देश में आपसी भाईचारा का संदेश देते हुए हिंदुस्तान मुल्क के तरक्की के लिये तकरीर की साथ ही कौमी एकता की दुआएं मांगी ।
इस अवसर मौलाना हिफ्जुल रहमान ने 12 रबी उल अव्वल के मुबारक मौके पर कहा कि मुस्लिम कैलेंडर के अनुसार 12 तारीख को हुजूर सल्लाहू अलेही वसल्लम की पैदाइश हुई थी आज ही के दिन हुजूर दुनिया में तशरीफ लाए थे उन्हीं की पैदाइश की खुशी में दुनिया भर के लोग जुलूस ए मोहम्मदी निकाल कर खुशियां मनाते हैं ।
वहीं जामा मस्जिद के मौलाना हसीन रजा ने कहा कि आज हुजूर के पैदाइश के मुबारक मौके पर लोग जुलुस ए मोहम्मदी का जुलूस निकाल कर नियाज फातह करते हैं और आज ही के दिन मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम पैदा हुए थे। उन्हीं की पैदाइश की खुशी में इस्लाम के चाहने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाते हैं ।
Recent Comments