देहरादून, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत जनपद देहरादून के अधिकारियों के साथ शहर की यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि धनतेरस एवं दीपावाली के दौरान शहर में लोगों एवं वाहनों का आगमन बाजार की ओर अधिक रहेगा। इस कारण यातायात प्रभावित होने की संभावना बनी रहेगी। भीड़ को देखते हुए पहले ही अतिरिक्त पार्किंग स्थलों, रूट डायवर्जन आदि की तैयारी कर लें, और आम जन को इसकी समय से सूचना दें ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे और जनता को असुविधा न हो।श्री अशोक कुमार ने बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श करते हुए निम्न निर्देश दिए :
दीपावाली पर्व को लेकर जारी यातायात प्लान की जानकारी आम जन को समय से दे दी जाए। यातायात प्लान का मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। यातायात व्यवस्था हेतु घुड़सवार पुलिस, सीपीयू यूनिट, क्रेन यूनिट को पूरे अलर्ट मोड पर रखा जाए। कन्ट्रोल रूम में निरीक्षक स्तर के अधिकारी को तैनात किया जाए।
ड्रोन के माध्यम से नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कार्यवाही तथा यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित की जाए। अपने क्षेत्र की सुदृढ़ एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी की भी होगी।
आम जन को पार्किंग एवं रूट की जानकारी देने के लिए PAS (Public Announcement System) टीम भी बनाए जाए। मार्गों पर अस्थायी अतिक्रमण को यथासंभव हटवाएं तथा उक्त सम्बन्ध में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने में एनसीसी केडेट्स का भी सहयोग लिया जाए। यातायात का दबाव अत्यधिक होने की स्थिति में यातायात डायवर्ट किया जाए। अलग-अलग प्रेशन प्वाइन्ट्स को चिन्हित कर शिफ्ट में ड्यूटी लगायी जाए।
बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक यातायात- श्री मुख्तार मोहसिन, सुश्री पी0 रेणुका देवी, पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, श्री दलीप सिंह कुँवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून, पुलिस अधीक्षक, यातायात- श्री अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक नगर- श्रीमती सरीता डोभाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद में बन रहे साइंस पार्क के निर्माण में तेजी से कार्य करने के लिए जिलाधिकारी ने ली बैठक
अल्मोड़ा, जिलाधिकारी वंदना ने आज राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद (एनसीएसएम), उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) तथा ब्रिडकुल के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की तथा जनपद में बन रहे साइंस पार्क के निर्माण में तेजी से कार्य करने के लिए चर्चा की। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसी ब्रिडकुल के अधिकारियों को कहा कि इस साइंस पार्क के निर्माण हेतु राज्य स्तर से जो मिसिंग लिंक के माध्यम से वित्तीय सैद्धांतिक मिली है, इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही माह नवंबर तक पूरी करें। उन्होंने कहा कि ब्रिडकुल तथा यूकोस्ट इस संबंध में डीपीआर तथा अन्य मामलों पर संयुक्त बैठक करें तथा आपसी समन्वय बनाकर साइंस पार्क के अवशेष कार्यों को जल्द ही पूरा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि साइंस पार्क के संचालन एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्मिकों की व्यवस्था कर ली जाए।
बैठक में राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र, दिल्ली के निदेशक एन रामदास अय्यर, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र के संग्रहालय अध्यक्ष डॉ राजू महरोत्रा, प्रभारी यूकोस्ट डॉ कैलाश नारायण भारद्वाज, प्रयोजन प्रबंधक ब्रिडकुल आकाश दीप भट्ट समेत अन्य उपस्थित रहे।
Recent Comments