Thursday, May 15, 2025
HomeTrending Nowदर्दनाक हादसा : पिकअप वाहन की दुर्घटना का शिकार, 3 बच्चों की...

दर्दनाक हादसा : पिकअप वाहन की दुर्घटना का शिकार, 3 बच्चों की हुई मौत

टिहरी, प्रतापनगर क्षेत्र के पट्टी रौणद रमोली के पुजार गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। पिकअप वाहन के एक दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 बच्चों की जान चली गई है। मृतक बच्चों की उम्र 11 से 14 वर्ष के बीच थी।

तीनों बच्चे क्रिकेट खेलकर शाम को घर लौट रहे थे। रास्ते में रेत लेकर ल्वार्खा से पुजार गांव जा रहे यूटिलिटी से उन्होंने लिफ्ट ली थी। गांव से कुछ दूर पहले ही वाहन बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गया। चालक ल्वार्खा गांव निवासी विजेंद्र लाल (50) ने छलांग लगाकर जान बचा ली, लेकिन बच्चे कूद नहीं पाए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद सूचना पर थाना लम्बगांव से पुलिस बल, चौंड नौघर अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिनके साथ एसडीआरएफ और स्थानीय लोग भी मौजूद लोगो ने रेस्क्यू अभियान भी चलाया था।

थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना में यूटिलिटी वाहन में सवार पुजार गांव के तीनों बच्चों गौरव ( 11 ) पुत्र मनोज व्यास, शंकर ( 10 ) पुत्र धर्मानंद, अखिलेश (14) पुत्र प्रकाश लाल की मौत हो गई।
पुजार गांव के प्रधान प्रतिनिधि पंकज उनियाल ने बताया कि तीनों मृतक बच्चे उन्हीं के गांव के थे। इस दुखद घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक की लहर है। प्रधान प्रतिनिधि ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा ऐसी दुखद घटना हृदय को झकझोरने वाली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments