Monday, January 13, 2025
HomeStatesUttarakhandब्रैकिंग : खाई में गिरी कार, हादसे में युवती की मौत, तीन...

ब्रैकिंग : खाई में गिरी कार, हादसे में युवती की मौत, तीन घायलों की हालत गंभीर

ऋषिकेश, लक्ष्मण झूला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गरुड़ चट्टी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार एक युवती की मौत हो गई और अन्य तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना शुक्रवार की शाम की है। कार में सवार लोग गरुड़ चट्टी से ऋषिकेश लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया।
लक्ष्मण झूला क्षेत्र के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि शुक्रवार की रात गरुड़ चट्टी से पहले दोबाटा तिराहे के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ और पुलिस की टीम को लगाया गया। करीब डेढ़ घंटा चले रेस्क्यू के बाद घटनास्थल से चार लोग को निकालकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवती को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों की हालत गंभीर है, पुलिस के मुताबिक, मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की निवासी रिद्धि ( 19 वर्ष) पुत्री रोहित बब्बर के रूप में हुई है। वहीं घायलों में ऋषिकेश निवासी वंश (20 वर्ष), हरियाणा के गुरुग्राम निवासी अदिति (20 वर्ष), दिल्ली निवासी सानिया (19 वर्ष) शामिल हैं, जिन्हें एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments