देहरादून, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा की कोर्ट का फैसला प्रक्रिया पर ही परिणाम प्रभाव उद्देश्य की पूर्ति दूर दूर तक नही। कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि ये गंभीर मसला है और इसके हर पहलू पर गंभीरता से विचार कर संसद में चर्चा कर लागू करना चाहिए था और स्पष्ट शब्दों में कहा कि कोर्ट आर्थिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकती ।
विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार का निर्णय परिणाम प्रभाव उद्देश्य को देखे बिना जल्द बाजी का फैसला था । जिसका उद्देश्य कालाधन रोकना था और आतंकवादियों को होने वाली फंडिंग पर रोक लगाना था जो दूर दूर तक कहीं दिखती नहीं । उन्होंने कहा कि नोटबंदी के प्रभाव एवं परिणाम जग जाहिर है जिससे देश में जो अफरा तफरी का माहौल रहा लोगों को लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ा बैंकों में पड़ा पैसा शादी विवाह एवं अन्य जरूरत के लिए नहीं निकाल सके, आर्थिक संकट के हालात पैदा हो गये जिसके कारण अभी तक अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं आई है। उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा इस पर सस्ती राजनीति का आरोप लगाया ।
इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी उपस्थित थे ।
Recent Comments