Wednesday, December 25, 2024
HomeStatesUttarakhandअब ढोल दमो से होगा होटलों में पर्यटकों और अतिथियों का स्वागत

अब ढोल दमो से होगा होटलों में पर्यटकों और अतिथियों का स्वागत

“अपनी संस्कृति को पर्यटन से जोड़कर उसे आगे ले जाने का ये एक शानदार प्रयास : विजेन्द्र पंवार”

ऋषिकेश, अब उत्तराखण्ड़ में आने वाले पर्यटकों और अतिथियों का ढोल दमो से होटलों में होगा, इस तरह की पहल अब ॠषिकेश से शुरू हो गयी | आज ॠषिकेश में शिवांश ग्रीन्स में 2 ढोल दमो मंगाया गए, जिनको प्रीतिम भरतवाण के गुरु उत्तम दास ने मंत्रो के जाप से बनाया और वो खुद इन ढोलों के लेकर ऋषिकेश पहुचे, ढोल को पूरे विधि विधान से पूजा पाठ करके दासो को पहनाया गए और विदेशों से आये अतिथियों ने भी ढोल सागर को सीखने में रूचि दिखाई |
शिवांश ग्रीन्स के मालिक विजेंद्र पंवार ने इस मौके पर कहा की अपनी संस्कृति को पर्यटन से जोड़कर उसे आगे ले जाने का ये एक शानदार प्रयास है और अब ऋषिकेश के हर होटल में अतिथियों का स्वागत ढोल दमो से किया जायेगा, इस मौके पर महिपाल रावत, दिनेश रावत कुलदीप रावत हरीश शर्मा भी साथ में मौजूद रहे |

 

 

पहले प्यार और फिर शादी, वह भी किन्नर, परिजनों और प्रेमी युवक के बीच चले जूते

हल्द्वानी, कहते हैं प्रेम प्यार में सब कुछ जायज है, उत्तराखण्ड़ के हल्द्वानी में एक ऐसा ही किस्सा सामने आया जिसमें प्यार किया वह भी किन्नर से, अब यही प्यार शादी के बाद युवक के जी का जंजाल बन गई। शादी के बाद किन्नर के साथ फरार हुए युवक को लेने परिजन शहर पहुंचे तो हंगामा हो गया। सिंधी चौराहे पर शनिवार रात जमकर हंगामा हुआ। बात बिगड़ गई और बाप-बेटे में जूते चलने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी हंगामे के बाद बमुश्किल मामला शांत हुआ और युवक के परिजनों को बैरंग वापस लौटना पड़ा।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर में ही रहने वाले एक युवक को किन्नर से प्यार हो गया। दोनों ने शादी की और फिर घर से फरार हो गए। जानकारी मिलते ही युवक के परिजन भी उसकी तलाश में निकल गए। रात करीब साढ़े 10 बजे युवक के पिता और भाइयों ने युवक को किन्नर के साथ सिंधी चौराहे पर पकड़ लिया, पिता और भाई युवक को अपने साथ ले जाने लगे, लेकिन युवक किन्नर के साथ ही रहने की जिद्द पर अड़ गया और बोला कि वो किन्नर से प्यार करता है और शादी कर उसे अपनी पत्नी का दर्जा दिया है। इस पर बात और बिगड़ गई। पहले गाला-गलौज हुई और फिर देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
पहले किन्नर से प्यार और फिर शादी और हंगामे की खबर पर किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद समझा-बुझा कर मामला शांत कराया गया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामला शांत करा दिया गया था। किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments