Tuesday, November 26, 2024
HomeNationalकपड़ों के अब नहीं बढ़ेंगे दाम, 1 जनवरी से बढ़ने वाली थी...

कपड़ों के अब नहीं बढ़ेंगे दाम, 1 जनवरी से बढ़ने वाली थी 7 फीसदी जीएसटी

नयी दिल्ली, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की शुक्रवार को बैठक हुई, जिसमें कपड़ों पर जीएसटी बढ़ाने का फैसले को फिलहाल टाल दिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जीएसटी परिषद की बैठक में कपड़े पर जीएसटी दर पर यथास्थिति को 5 फीसदी तक बनाए रखने और इसे 12 फीसदी तक नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। कपड़े पर जीएसटी दर के मुद्दे को दर युक्तिकरण समिति को भेजा जाएगा, जो फरवरी तक अपनी रिपोर्ट देगी।
आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की बैठक हुई। जिसमें कपड़ों पर जीएसटी को यथास्थित बनाए रखने का निर्णय लिया गया और अब फरवरी में अगली बैठक होगी, जिसमें समीक्षा की जाएगी। गौरतलब है कि जीएसटी परिषद की 17 सितंबर को हुई पिछली बैठक में फुटवियर एवं कपड़ों पर जीएसटी दर संशोधित करने का फैसला लिया गया था। उस फैसले के मुताबिक एक जनवरी 2022 से सभी तरह के फुटवियर उत्पादों और कपास को छोड़कर सभी कपड़ा उत्पादों पर 12 फीसदी की दर से कर लगाने का निर्णय लिया गया था।

महंगे होंगे फुटवियर

कपड़ों के दाम तो नहीं बढ़े लेकिन फुटवियर के दाम नए साल से बढ़ जाएंगे। जीएसटी परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि 1 जनवरी, 2022 से फुटवियर पर 12 फीसदी जीएसटी लगेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments