Thursday, November 28, 2024
HomeTrending Nowअब जनपद के लोग घर पर ही दे सकेंगे कोरोना जांच के...

अब जनपद के लोग घर पर ही दे सकेंगे कोरोना जांच के लिए सैंपल, सरकार ने तीन निजी लैबों को दी अनुमति

देहरादून, पूरे देश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है और उत्तराखण्ड़ भी इससे अछूता नहीं, प्रदेश में कोरोना जांच की बढ़ती समस्या से अब लोगों को निजात मिलेगी, उत्तराखंड सरकार ने तीन निजी लैबों को कोविड जांच के लिए सैंपल के होम कलेक्शन की अनुमति दे दी है। इसके तहत सैंपल लेने वालों के नाम और मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं। पूर्व में विवाद होने के कारण होम सैंपल कलेक्शन का काम बंद कर दिया गया था।

जिसके कारण लोगों को परेशॎनी उठानी पड़ रही थी, जबकि अब प्रदेश सरकार ने एसआरएल लैब, डॉ.लाल पैथ लैब और बौंठियाल पैथ लैब को इसकी अनुमति दे दी है। शासन के मुताबिक अभी यह अनुमति सिर्फ देहरादून जिले के लिए ही है। देहरादून में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसी स्थिति को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है।

इन नंबरों पर कर सकेंगे फोन
एसआरएल लैब- 8755518825, 8077105180, 8941 915368, 8979743406
डॉ.लाल पैथ लैब- 9634530578, 7983872442, 8630984970
बौंठियाल लैब- 9634884491, 7465892516

प्रदेश में चिकित्सक आपके द्वार सेवा की शुरुआत

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सक आपके द्वार सेवा की शुरुआत कर दी है। सरकार की इस पहल से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोग घर बैठे ही विशेषज्ञ डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ले सकेंगे। इस सेवा का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण की वजह से होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को चिकित्सीय परामर्श देना है।

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने बताया कि कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से कई अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। ऐसे में नॉन कोविड मरीजों को भी टेली मेडिसिन सेवा माध्यम लोगों को घर बैठे निशुल्क परामर्श देने की शुरूआत की गई। उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन सेवा के साथ ही प्रदेश के प्राइवेट अस्पतालों के 12 विशेषज्ञ डॉक्टर भी परामर्श दे रहे हैं। सरकार की इस विशेष पहल का मकसद दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों की विशेषज्ञ डॉक्टरों के जरिये चिकित्सीय परामर्श देना है। वर्चुअल ओपीडी का लाभ व्हाट्सएप वीडियो कॉल एवं टोल फ्री हेल्पलाइन के जरिये लिया जा सकता है।

राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 104 टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। इसके साथ ही 9412080622 व्हाट्सएप नंबर के जरिये भी जनता सेवा का लाभ ले सकती हैं। वहीं, www.esanjeevaniopd.in/register के माध्यम से भी इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। वर्चुअल ओपीडी रोजाना सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक जारी रहेगी। ई-संजीवनी वर्चुअल ओपीडी के जरिये हृदय रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, नेत्र विशेषज्ञ, प्रसूति रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ के अलावा फिजीशियन का चिकित्सकीय परामर्श मिल सकेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments