हरिद्वार, हरि की नगरी हरिद्वार को जल्द ही मेडिकल कालेज मिल जायेगा, हरिद्वार नगर निगम द्वारा दी गई भूमि पर अब बहुत जल्द हरिद्वार में पहला सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण का रास्ता साफ हो गया ।
मंगलवार को हरिद्वार नगर आयुक्त जय भारत सिंह और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कॉलेज निर्माण स्थल का निरीक्षण किया।
इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त ने प्रिंसिपल को कॉलेज की जमीन से जुड़े दस्तावेज भी सौंपे। जनपद के मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने कहा कि, बहुत जल्दी यहां पर मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा। हरिद्वार जिले में मेडिकल कॉलेज की बहुत आवश्यकता थी, मेडिकल कॉलेज बनने के बाद यहाँ के लोगों को बहुत सुविधा मिलेगी।
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रदीप भारती गुप्ता ने बताया कि हमारा लक्ष्य है वर्ष 2022 में यहां पर एमबीबीएस का पहले बैच की पढ़ाई शुरू की जाए तथा इस क्षेत्र के लोगों को उच्च श्रेणी की मेडिकल शिक्षा के साथ ही बेहतर स्वास्थय सेवाएं भी प्रदान कर सके।
Recent Comments