देहरादून, जनपद के हरिद्वार रोड़ डोईवाला- लच्छीवाला स्थित टोल प्लाजा में टोल टैक्स शुरू होने के बाद अब हरिद्वार रोड के कई पेट्रोल पंपों पर फास्टैग बनाने की सुविधा शुरू हो गई है। टोल प्लाजा पर अगर डबल पेनाल्टी से बचने के लिए लोग फास्टैग बनवा रहे हैं। 31 मार्च तक फास्टैग बनवाना निशुल्क है।
एनएचएआई ने हरिद्वार रोड के पेट्रोल पंपों में फास्टैग की सुविधा कर दी है। पेट्रोल पंपों के अलावा टोल प्लाजा पर भी सेंटर बना दिए हैं। फास्टैग बनवाने के लिए आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर देना होगा। मौके पर 150 रुपये शुल्क देना होगा। लेकिन 150 रुपये अकाउंट में वापस आ जाएंगे। 31 मार्च तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। 31 मार्च के बाद 150 रुपये शुल्क देने के बाद अकाउंट में पैसा नहीं आएगा।
इन पेट्रोल पंप पर है फास्टैग की सुविधा :शहीद फिलिंग स्टेशन रानीपोखरी, जॉलीग्रांट फिलिंग स्टेशन भनियावाला, सार्थक फिलिंग स्टेशन भानियावाला, मलिक फिलिंग स्टेशन डोईवाला, बालाजी फिलिंग स्टेशन हर्रावाला सुपर सर्विस स्टेशन जोगीवाला, मंगल सर्विस स्टेशन माजरी ग्रांट, श्री बालाजी पैट्रोलियम जीवनवाला के साथ ही टोल प्लाजा परिसर में भी सुविधा मिलेगी। एनएचएआई ने कहा है कि इस संबंध में अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 70172 266397 और 98377 83266 पर ली जा सकती |
Recent Comments