Saturday, January 11, 2025
HomeStatesUttarakhandअब रोज 60 नए आवेदक लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर दे...

अब रोज 60 नए आवेदक लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर दे सकेंगे टेस्ट

देहरादून, परिवहन विभाग ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिये आवेदन करने वालों को बड़ी राहत दी है, आरटीओ प्रशासन दिनेश चंद्र पठोई ने शनिवार 19 फरवरी से नए स्लाट खोलने का आदेश दिया है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण बीती आठ जनवरी से नए लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम बंद है। वर्तमान में केवल उन 30 आवेदकों के लर्निंग लाइसेंस बनाए जा रहे थे, जिन्होंने कोरोना काल में आवेदन किया था, लेकिन दफ्तर बंद होने पर लाइसेंस का टेस्ट नहीं दे पाए थे। ताजा आदेश के बाद अब शनिवार से रोज 60 नए आवेदक भी लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर टेस्ट दे सकेंगे।
कोरोना की तीसरी लहर आने के कारण आठ जनवरी से 23 जनवरी तक आरटीओ दफ्तर बंद रहा। फिर 24 जनवरी से दफ्तर में सीमित संख्या और आनलाइन अपाइंटमेंट की बाध्यता के साथ काम शुरू किया गया, लेकिन लर्निंग लाइसेंस के नए आवेदकों के स्लाट जारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। चूंकि, दो हफ्ते का पुराने आवेदकों के लर्निंग लाइसेंस का बैकलाग काफी ज्यादा हो गया था, लिहाजा फैसला लिया गया कि पहले इनके टेस्ट लिए जाएंगे और बाद में नए आवेदकों के लिए आवेदन की प्रक्रिया खोली जाएगी। आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कम होने के बाद से ही नए लर्निंग लाइसेंस बनाने को लेकर युवा रोजाना दफ्तर आ रहे थे और टेस्ट स्लाट खोलने की मांग कर रहे थे। इस संबंध में परिवहन मुख्यालय और जिला प्रशासन से राय मांगी गई, मुख्यालय व प्रशासन ने पूरी क्षमता के साथ टेस्ट लेने की अनुमति दे दी। चूंकि, लाइसेंस का टेस्ट कंप्यूटर पर होता है और संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहता है, इसलिए अब तक रोक थी। अब कोरोना मरीजों की संख्या बेहद कम हो चुकी है, लिहाजा नए आवेदन के स्लाट जारी करने पर कोई आपत्ति नहीं है। आरटीओ ने बताया कि शनिवार से रोजाना 90 नए लर्निंग लाइसेंस के टेस्ट लिए जाने का आदेश दे दिया है। हालांकि, आवेदकों के लिए आनलाइन अपाइंटमेंट लेकर दफ्तर आने की शर्त अभी जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments