Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandकोविड काल में उल्लेखनीय सेवा, लैब टैक्नीशियन नरेन्द्र नगरकोटी को...

कोविड काल में उल्लेखनीय सेवा, लैब टैक्नीशियन नरेन्द्र नगरकोटी को विभिन्न संगठनों ने किया सम्मानित

पिथौरागढ। सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पाण्डे की पहल पर जिला चिकित्सालय में तैनात लैब टैक्नीशियन नरेन्द्र नगरकोटी को कोविड काल में उल्लेखनीय सेवा के लिए विभिन्न संगठनों ने शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूरे कोविड काल में नरेन्द्र ने 2500 से ज्यादा रैपिड एंटीजन टैस्ट किये कोविड से पीडित लोगों की मदद भी की व उनकी काउंसलिंग की। नरेंन्द्र ने रक्तकोष में आकस्मिक सेवा देकर अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया। मॉ भगवती लैब में आयोजित कार्यक्रम में वोलते हुए नरेन्द्र ने कहा कि सम्मान मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारी बड़ गई है उन्होंने कहा वे पूरी निष्ठा व लगन के साथ अपने कर्तव्य का निर्वाह करेंगे। कार्यक्रम में डा. गुरूकुलानन्द कच्चाहारी डॉ. अशोक पंत क्षेत्रीय वनाधिकारी दिनेश चन्द्र जोशी, राज्य आन्दोलनकारी तपन रावत, सभासद पवन माहरा, गोपाल दत्त सती, कमल शर्मा, पवन शर्मा, सुहैल हुसैन, तनूजा पाण्डे आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments