Wednesday, November 27, 2024
HomeTrending Nowनोडल अधिकारी ने वितरित कि आयुष किट

नोडल अधिकारी ने वितरित कि आयुष किट

हरिद्वार 10 जून (कुलभूषण)   कोविड 19 के संक्रमण को रोकने हेतु उत्तराखण्ड सरकार की ओर से शहरी क्षेत्रों में दवाईयों की किट वितरित की जा रही है जिसके अन्तर्गत नगर निगम हरिद्वार द्वारा एस एम जे एन  पी जी  कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा को वार्ड संख्या 18 गोविन्दपुरीए हरिद्वार में आयुष किट वितरित कराने हेतु नोड़ल अधिकारी तथा सम्बन्धित क्षेत्र के समाजसेवी रविकान्त शर्मा को वितरक नियुक्त किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए डा सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि वार्ड संख्या 18 गोविन्दपुरी के निवासियों को आज आयुष किट वितरित की गयी तथा कोविड 19 से बचाव हेतु सुझाव दिये। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के लक्ष्णों में सिरदर्द नाक बहना खांसी गले में खराश बुखार अस्वस्थता का अहसास होना छींक आना अस्थमा का बिगड़ना थकान महसूस होना निमोनियाए फेफड़ों में सूजन आदि शामिल हैं।

प्राचार्य डा बत्रा ने सुझाव दिया कि अपने आस.पास सफाई का विशेष ध्यान रखें।
समाजसेवी रविकान्त शर्मा ने कहा कि इस वैश्विक आपदा में एहतियाती कदम ही सबसे बड़ा बचाव साबित हो सकता है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुझाव दिया कि हमें नियमित तौर पर दिन में कई बार साबुन और पानी से अपने हाथों को कम से कम 20 सैकण्ड तक धोना चाहिए तथा सैनिटाईजर का प्रयोग करना चाहिए।
डा सुनील कुमार बत्रा व रविकान्त शर्मा द्वारा रीना कश्यप संजय बंसल पवन कश्यप हेमू शर्मा दान सिंह बिष्ट संजय धीमान दीपक बिष्ट अशोक कश्यप जितेन्द्र सुन्दर आदि को आयुष किट का वितरण कर कोविड 19 की रोकथाम हेतु सुझाव भी दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments