Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowसरकार की गलत नीतियों के परिणाम अब आने लगे सामने : यशपाल...

सरकार की गलत नीतियों के परिणाम अब आने लगे सामने : यशपाल आर्य

देहरादून, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के परिणाम अब सामने आने लगे है। प्रदेश के युवा आज केंद्र सरकार की नीतियों से आक्रोशित है, साथ ही उन्होंने कहा उत्तराखंड में युवाओं के जज्बे के चलते उनका पहला लक्ष्य सेना में भर्ती होना होता है। सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसे आत्महत्या कंहे या असंवेदनशील सरकारी तंत्र द्वारा की गई हत्या। बागेश्वर जिले के फरसाली गांव के निवासी 20 वर्षीय कमलेश गोस्वामी द्वारा जो कि एनसीसी का सी सर्टिफिकेट पास था। फिजिकल में 100 नंबर आये, फिर भी अग्निवीर परीक्षा में असफल होने पर सोशल मीडिया में पोस्ट डाल कर जीवन समाप्त करने अग्नि वीर परीक्षा के प्रारूप पर प्रश्न चिन्ह लगाने के साथ-साथ बेरोज़गारी की भयावहता पर सरकारी फेलियर को उजागर किया है।

यह आत्महत्या नहीं बल्कि व्यवस्थागत संगठित हत्या है! यह वही तनाव है जो युवाओं को नौकरी न मिल पाने के कारण इस कदर तनाव में ला रहा है कि वे आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हैं।

गौरतलब है कि अग्निवीर भर्ती के मानकों को लेकर अभ्यर्थी पहले दिन से ही अपना विरोध दर्ज करते रहे हैं। कई अभ्यर्थी असफल होने के बाद प्रमाण-पत्र फाड़कर व अन्य तरीकों से नाराजगी जताते देखे गए हैं। कई युवा अंतिम अवसर में असफल होने पर काफी निराश देखे गए हैं।

इससे पहले सैनिक बाहुल्य उत्तराखंड में सैनिक भर्ती में असफल होने पर युवाओं की आत्महत्या की खबरें शायद ही सुनी गई हों लेकिन अग्निवीर भर्ती के मानकों को लेकर घर-घर में निराशा, आक्रोश व नाराजगी के स्वर साफ सुने जा रहे हैं। प्रतिभाशाली कमलेश गोस्वामी की आत्महत्या ने पर्वतीय इलाके के युवाओं के सेना में भर्ती के मानकों पर नये सिरे से गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments