Wednesday, January 8, 2025
HomeStatesUttarakhandशराब पीकर चालक चला रहा था स्कूली बच्चों से भरा टैंपो ट्रेवलर,...

शराब पीकर चालक चला रहा था स्कूली बच्चों से भरा टैंपो ट्रेवलर, 15 सीटर वाहन में बिठाए थे 19 लोग, वाहन सीज, चालक गिरफ्तार

अल्मोड़ा, रानीखेत पुलिस ने एक टैंपो ट्रेवलर के चालक को शराब के नशे में स्कूल के बच्चों को रानीखेत से बागेश्वर ले जाते हुए गिरफ्तार कर लिया। वाहन को सीज कर दिया गया है। चालक के पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था।
पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एसआई मोहन सिंह सोन व उनकी टीम ने वाहन संख्या UK04PA – 0775 टेंपो ट्रैवलर बस को चेक किया गया। वाहन चालक राजेंद्र सिंह खेतवाल निवासी करुली जिला बागेश्वर वाहन को नशे शराब में बिना ड्राविंग लाइसैंस वाहन में 19 सवारी (वाहन में 18 स्कूली बच्चे व एक वयस्क व्यक्ति) बैठाकर चला रहा था।
जबकि बस का परमिट 15 सवारी का है। वाहन चालक का मौके से ही मेडिकल कराया गया जिसमें चालक द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई वाहन को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज कर वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया ।
बस में बैठे स्कूल के बच्चें जो बागेश्वर से अपने टीचर के साथ रानीखेत भ्रमण में आए थे, उनको अन्य वाहनों की व्यवस्था कर उनके गंतव्य को भेजा गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments