Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandब्रेल लिपि के जनक हेलन केलर की 142 जयन्ती पर मंत्री गणेश...

ब्रेल लिपि के जनक हेलन केलर की 142 जयन्ती पर मंत्री गणेश जोशी ने अर्पित की पुष्पांजलि

देहरादून, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में हेलन एडम्स केलर की 142 जयन्ती पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड सरकार में काबीना मन्त्री गणेश जोशी ने सर्वप्रथम हेलन केलर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर पर संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए गणेश जोशी ने हेलन केलर को एक प्रेरक व्यक्तित्व बताया। संगीत के प्रशिक्षार्थियों की सराहना करते हुए मंत्री ने संस्थान के प्रशिक्षण केन्द्र के संगीत प्रशिक्षण विभाग के लिए तीन लाख सहयोग राशि देने की घोषणा करते हैं। समारोह में पूनम नौटियाल, मंडल अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। संस्थान के प्रभारी उपनिदेशक श्री कमलबीर सिंह जग्गी ने हेलर केलर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विभिन्न वर्गों में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में संदीप, सोनू, प्रशान्त, खुशबु, विदुषी, सौरभ सुयाल, दिव्या, रोहित कुमार, बैकुंठनाथ, ललन कुमार लाल मिश्रा को पुरस्कृत किया गया।
कार्यकारी उपनिदेशक श्री कमलबीर सिंह जग्गी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन जगदीश लखेड़ा एवं संचालन सतेन्द्र शर्मा ‘तरंग’ ने किया। इस अवसर पर संस्थान के समस्त विद्यार्थी, प्रशिक्षार्थी तथा अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

आधुनिक भारत के निर्माण के लिए मजबूत फैसले ले रही है मोदी सरकार, विरोध करने वालों की खिसक रही है जमीन : गणेश जोशी

देहरादून, रविवार को भाजपा युवा मोर्चा की देहरादून शाखा द्वारा सूबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के नेतृत्व में ‘‘अग्निपथ योजना के मिथक और यथार्थ की सच्चाईयां’’ विषय पर पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, मेजर जनरल एमएल असवाल, कर्नल रघुवीर सिंह भण्डारी, पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट तथा अन्य पूर्व सैन्य अधिकारियों द्वारा योजना के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे।
युवा मोर्चा द्वारा आयोजित इस संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि 2014 के बाद से भारत को 21वीं सदी के विश्व की राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक तथा सामरिक चुनौतियों के अनुकूल एक शक्तिशाली देश के तौर पर रूपांतरित करने की साहसिक प्रक्रिया प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुई है। इससे पहले भारत देश पॉलिटिकल पैरालिसिस के दौर में था। ना तो देश की जनता विकास के केन्द्र में थी और ना ही विदेशनीति में वह पैनापन था। विपक्षी दल हताशा में विरोध कर रहे हैं क्योंकि विकास की राजनीति ने उनकी सामाजिक जमीन ही छीन ली है।
युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि अग्नीपथ भर्ती योजना पर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए युवा मोर्चा द्वारा डिफेंस ऑफिसरस् और डिफेंस कोचिंग इंस्टिट्यूट संचालकों के साथ आयोजित यह संवाद कार्यक्रम अत्यधिक स्वागत योग्य कदम है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि संवाद और संचार का यह क्रम पूरे राज्य में सभी युवाओं और उनके पेरेंटस् तक जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भारत को एक शक्ति के तौर पर ही नहीं उभार रहे हैं बल्कि नागरिकों को केन्द्रित कर कल्याणकारी योजनाएं भी लागू कर लोकप्रियता भी प्राप्त कर रहे हैं। 2014 से पहले हर घर को गैस, हर घर को नल, हर घर को एलईडी लाईट और हर किसी को घर दिए जाने जैसी योजनाएं कहीं नहीं थीं।
आज युवाओं को सेना में आने के अवसर के साथ ही उनके सफल भविष्य के लिए उन्हें क्लीयर वीजन, जीवन के अनुशान तथा एकमुश्त उद्यमिता धनराशि के साथ वापस सामाजिक जीवन में उतारने की इतनी शानदार योजना बनाई गई है।
वॉरियर संस्थान के आशुतोष द्विवेदी, एबीसी एकेडमी के तनुज असवाल, ग्राउण्ड जीरो के शुभम त्यागी तथा अन्य कोचिंग सेंटर संचालकों द्वारा भी अपने सुझाव एवं उनके समाधान पर अपनी बात रखी।
इस अवसर पर मेजर जनरल सम्मी सभरवाल, मेजर जनरल एमएल असवाल, कर्नल रघुवीर सिंह भण्डारी, पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट, भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, पूर्व राज्यमंत्री टीडी भूटिया, कैप्टन दिनेश प्रधान, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला, कुलदीप पंत, तरूण जैन, सत्यम अरोड़ा, गौरव केसला, प्रियांशु थापा, दीपक सोनकर सहित देहरादून के लगभग दो दर्जन से अधिक निजी कोचिंग संचालक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments