Sunday, January 19, 2025
HomeStatesUttarakhandकैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या और संजीव आर्या के काँग्रेस में शामिल होने...

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या और संजीव आर्या के काँग्रेस में शामिल होने पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या और उनके पुत्र विधायक संजीव आर्या के कांग्रेस मे शामिल होने पर कांग्रेसी गदगद हैं जिससे अब चुनावी मौसम में ये लगता है कि कांग्रेस को आगामी 2022 विधानसभा चुनाव फतह करने में कांग्रेस को संजीवनी मिल गई है |
जिसके बाद पूरे उत्तराखण्ड प्रदेश में कांग्रेसी जश्न मना रहे है | इसी क्रम में आज कांग्रेस नेताओं ने लालकुआँ में मिष्ठान वितरण करते हुए नगर में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाते हुए ट्रान्सपोर्ट नगर से कांग्रेस कार्यालय तक जुलूस निकाला, साथ ही रेलवे स्टेशन चौराहे पर आतिशबाजी करते हुए जमकर जश्न मनाया ।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी ने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है | आज प्रदेश के दिग्गज कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या और नैनीताल से भाजपा विधायक संजीव आर्या के कांग्रेस में शामिल होने पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष व्यक्त है आने वाले कुछ दिनों में भाजपा के कई बड़े चेहरे कांग्रेस मे शामिल होंगे ऐसी उम्मीद है ।
वही कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या के करीबी वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेन्द्र बोरा ने कहा कि 1995 में मेरे राजनैतिक गुरू यशपाल आर्या द्वारा मुझे कांग्रेस में शामिल कराया गया था, यशपाल आर्या द्वारा जैसे बड़े चेहरे के फिर से घर वापसी करने पर सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments