Tuesday, March 18, 2025
HomeTrending Nowपिटता युवक गिरा मंत्री के पैरों पर, तब बची जान, वीडियो हो...

पिटता युवक गिरा मंत्री के पैरों पर, तब बची जान, वीडियो हो रहा वायरल

देहरादून, उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के सामने एक युवक की पिटाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है बताया जा रहा है कि युवक मंत्री के ऊपर झपट्टा मार रहा था लेकिन वीडियो में इस प्रकार का कुछ भी दिखाई प्रतीत नहीं हो रहा उल्टा वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंत्री के कार्यकर्ता और समर्थकों ने युवक की पिटाई कर रहे हैं और लात घूंसे की बरसात कर रहे हैं | वहीं जब युवक की पिटाई हो रही है तो मंत्री गणेश जोशी बीच बचाव करते हुए भी नहीं दिखाई दे रहे हैं ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर मंत्री ने युवक की पिटाई होते हुए बीच बचाओ क्यों नहीं किया बहरहाल मामला जो भी है पुलिस के द्वारा युवक से पूछताछ की जा रही है |

https://fb.watch/kVMMchTuD7/

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments