Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowजिलास्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ, मंत्री रेखा आर्या ने सभी प्रतिभागियों को...

जिलास्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ, मंत्री रेखा आर्या ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की दिलाई शपथ

(अशोक कुमार पाड़ेय)

अल्मोड़ा, जिलास्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ आज कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य द्वारा हेमवती नन्दन बहुगुणा स्टेडियम में किया गया। इस दौरान मंत्री रेखा आर्य ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान मंत्री ने सभी खिलाड़ियों से वार्तालाप भी किया तथा सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान मंत्री ने शुभारंभ के दौरान आयोजित प्रथम प्रतियोगिता (800 मीटर दौड़) को भी हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया। इस दौरान उन्होंने इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मोहन दुर्गापाल (भिकियासैण), आयुष बिष्ट ( भैंसियांछाना) तथा भूपेंद्र सिंह (द्वाराहाट) को क्रमशः 700, 500 तथा 300 रुपए की प्रोत्साहन राशि एवं मेडल भी प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ न्याय पंचायत स्तर व विकासखण्ड स्तर से होते हुए आज जिला स्तर पर आयोजित हो रहा है। उन्होंने कहा कि खेल के प्रति राज्य सरकार गम्भीरता से प्रयासरत है, जिसको हम यहॉ पर प्रत्यक्ष रूप से देख रहे है।
मा0 मंत्री ने कहा कि इन खिलाड़ियों को न्याय पंचायत स्तर पर अवसर प्रदान किया गया कि वे खेलों में प्रतिभाग करें तथा उसमें चयनित होते हुए आज ये खिलाड़ी जिला स्तर पर प्रतिभाग कर रहे है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ये खिलाड़ी राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर पर खेलें इसके लिए राज्य सरकार सभी सुविधाएं सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उत्तराखण्ड को देवभूमि के रूप में जाना जाता है उसी प्रकार खेल प्रतिभाओं के रूप में भी जाना जाय, यही राज्य सरकार का प्रयास है। उन्होंने कहा कि ऐसी ही शुरूआत जनपद से लक्ष्य सेन व एकता बिष्ट के रूप में हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि न्याय पंचायत स्तर से खेल प्रतिभाओं को अधिक से अधिक अवसर मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अल्मोड़ा स्टेडियम हेतु दर्शक दीर्घा एवं मैदान में ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया है।
इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, अपरजिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत चौहान समेत अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments