Monday, November 25, 2024
HomeTrending Nowनिरंजनी अखाड़ा रमता पंचो ने किया नगर प्रवेश

निरंजनी अखाड़ा रमता पंचो ने किया नगर प्रवेश

हरिद्वार 25 फरवरी (कुल भूषण )  मेलाधिकारी दीपक रावत ने श्री निरंजनी पंचायती आखाड़े के एस एम जे एन  पी जी  कालेज में बने छावनी में रमता पंचों के नगर प्रवेश करने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत व अभिनन्दन किया।
मेलाधिकारी दीपक रावत एवं अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने रमता पंचों के नगर प्रवेश शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा के सचिव और मनसा देवी मन्दिर ट्स्ट के अध्यक्ष महन्त रविन्द्रपुरी सहित अन्य सन्तों का कालेज गेट पर माला पहनाकर अभिनन्दन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक तरह से आज मेले की शुरूआत हो गयी है और ऐसा एहसास भी साफ.साफ दिख रहा हैए विश्वास करते हैंए बहुत ही सुन्दर सुरक्षित भव्य दिव्य महाकुम्भ का मेला हरिद्वार में देखने को मिलेगा।
मेलाधिकारी ने कहा कि कुम्भ मेला प्रशासन दिव्य एवं भव्य महाकुम्भ के आयोजन को पूरी तरह से तैयार है। साधु.सन्तों के आशीर्वाद से महाकुम्भ का आयोजन पूर्ण रूप से सफल एवं सुरक्षित होगा।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि ने इस अवसर पर कहा कि आज पंचायती  अखाड़ा श्रीनिरंजनी का नगर प्रवेश हुआ है। नगर प्रवेश का मतलब यह है कि जो हमारे साधु.सन्त एवं महात्मा पूरे भारतवर्ष में सनातन धर्म का प्रचार करते रहते हैं जब कुम्भ आता है तो ये इकट्ठा होकर नगर प्रवेश करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे आखाड़े का आज से महाकुम्भ मेले का शुभारम्भ हो गया है तथा तीन मार्च को यहां से हम लोग विधिवत पेशवाई शोभा यात्रा के माध्यम से पंचायती आखाड़ा श्रीनिरंजनी मेला छावनी में प्रवेश करेंगे।

श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव व मंसादेवी मन्दिर ट्स्ट के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी ने कहा कि आज अखाड़े के रमता पंच शोभा यात्रा के रूप में अखाड़ा परिसर से तुलसी चैक देवपुरा होते हुये एस एम जे एन कालेज में बने छावनी में पहुंचे हैंए वे यहां महाकुम्भ की शोभा को बढ़ायेंगे।
इस अवसर पर श्रीमहन्त मनीष भारती श्रीमहन्त राधेगिरि श्रीमहन्त धर्मराज भारती महन्त राम रत्न गिरि महन्त रविपुरी कारोबारी बलवीर पुरी अनिल शर्मा सहित श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments