Friday, December 27, 2024
HomeStatesUttarakhandनिकाय चुनावों की तैयारी शुरू, रिटर्निगं व सहायक रिटर्निगं अधिकारी नियुक्त

निकाय चुनावों की तैयारी शुरू, रिटर्निगं व सहायक रिटर्निगं अधिकारी नियुक्त

देवेंन्द्र चमोली
रुद्रप्रयाग- विगत एक वर्ष से प्रशासकों के हवाले चल रहे स्थानीय निकाय चुनावों के लिये प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी। जनपद की नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग सहित नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, तिलवाड़ा, ऊखीमठ एवं गुप्तकाशी के अध्यक्ष व सदस्य पदों पर निर्वाचन कराये जाने हेतु रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी की तैनाती के आदेश जारी कर दिये गये हैं।
नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग हेतु उप जिलाधिकारी आशीष चंद्र घिल्डियाल रिटर्निंग अधिकारी जबकि तहसीलदार राम किशोर ध्यानी, सहायक अभियंता लोनिवि अरविंद सतवारिया व संजीव कुमार सैनी सहायक रिटर्निंग अधिकारी नामित किए गए हैं। इसके अलावा नगर पंचायत तिलवाड़ा हेतु अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग मीनल गुलाटी रिटर्निंग अधिकारी तथा सहायक प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रिंकी कुकरेती, सहायक विकास अधिकारी शिक्षा बिंदोला व प्रगति चैहान को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ-साथ नगर पंचायत अगस्त्यमुनि हेतु जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, नगर पंचायत ऊखीमठ हेतु उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला तथा गुप्तकाशी हेतु अधिशासी अभियंता सिंचाई खुशवंत सिंह चौहान को रिटर्निंग अधिकारी नामित किया गया है। इनके अतिरिक्त अधिशासी अभियंता लोनिवि मनोज भट्ट, अधिशासी जल संस्थान अनीष पिल्लई को आरक्षित रिटर्निंग अधिकारी जबकि जिला सेवायोजन अधिकारी सुशील चमोली, सहायक अभियंता जल संस्थान रेवत सिंह रावत व लोनिवि अनुज भारद्वाज को आरक्षित सहायक रिटर्निंग अधिकारी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) सौरभ गहरवार ने उक्त सभी नामित अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments