Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandट्रेचिंग ग्राउंड विरोध संघर्ष समिति ने विरोध में प्रेषित किया ज्ञापन

ट्रेचिंग ग्राउंड विरोध संघर्ष समिति ने विरोध में प्रेषित किया ज्ञापन

देहरादून, उत्तराखंड जन विकास मंच के बैनर अंतर्गत ट्रेचिंग ग्राउंड विरोध संघर्ष समिति लाल पानी बीट स्थित गुलरानी क्षेत्र में नगर निगम ऋषिकेश द्वारा प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड /कचराघर के विरोध स्वरूप श्रीमान उप जिला अधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से उत्तराखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन आरके सुधांशु जी को ज्ञापन प्रेषित किया
जिसकी प्रतिलिपि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार ,माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण और श्रीमान मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश को भी डाक द्वारा भेजी गई
उत्तराखंड जन विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड आबादी क्षेत्र से मात्र 10 मीटर की दूरी पर स्थित है नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जबरन पर्यावरण आपके दावे सुनवाई के समय मनमानी करते हुए आम नागरिकों का पक्ष बिना सुने एकपक्षीय कार्यवाही की गई तथा पर्यावरण प्रभाव आकलन/ ईआईए भी अधिकृत संस्था द्वारा स्थानीयआबादी की उपेक्षा करते हुए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों के विपरीत एकपक्षीय कार्रवाई की गई जिसके चलते भविष्य में हवा मिट्टी व पानी रूप से प्रदूषित होने की संभावना बनी हुई है अतः आप केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइडलाइन के अंतर्गत चयनित स्थल का पर्यावरण प्रभाव आकलन किसी विश्वसनीय संस्था के द्वारा करवाएं और पक्षकार के रूप में उत्तराखंड जन विकास मंच के प्रतिनिधियों एवं आम जनता को भी इसमें शामिल करें
समिति के संयोजक सत्य कपरूवान ने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र का विस्तार सिर्फ दक्षिण दिशा में संभव है अतः किसी भी दशा में प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड आबादी क्षेत्र में नहीं बनना चाहिए
मंच के सह संयोजक मनोज गोसाई ने बताया कि पूर्व में भी इस ट्रेचिंग ग्राउंड को लेकर उन्होंने और सभी जनप्रतिनिधियों ने जन सुनवाई के दौरान अपना विरोध प्रकट किया था परंतु अचानक नगर निगम द्वारा प्रस्तावित ट्रेचिंग ग्राउंड हेतु निविदाएं आमंत्रित करना ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों के साथ एक छलावा है जिसका हम सभी विरोध करते हैं
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जन संपर्क प्रमुख जनार्दन नवानी, कोषाध्यक्ष विनोद पोखरियाल, मीडिया प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, विधि परामर्शदाता लालमणि रतूड़ी ,पूर्व बीडीसी वीर सिंह नेगी फतेह सिंह राकेश थपलियाल अजय कुमार वर्मा यतेंद्र थपलियाल भूपेंद्र भट्ट कुंवर सिंह आदि उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments