Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandनाम बदल आधार कार्ड बनवाने और युवती का शोषण करने के आरोपी...

नाम बदल आधार कार्ड बनवाने और युवती का शोषण करने के आरोपी को जेल भेजा

देहरादून, मौहम्मद सालिक ने अपना नाम लक्की राणा रखकर युवती का शोषण कर उसको धोखे में रख उसके जेवरात भी गिरवी रखवा दिये। फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडितवाडी निवासी युवती ने कैण्ट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी इस्टाग्राम में लक्की राणा नाम के युवक से दोस्ती हुई तथा दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। लक्की राणा उससे यहां आकर मिलता था तथा उसके साथ सम्बन्ध भी बनाये। युवती ने बताया कि वह अपने आपको अधिवक्ता बताता था तथा उसके पिता भी बिजनौर में वकील हैं। उसने बताया कि लक्की राणा के पिता भी उनसे मिलने दून आये थे तथा उसके साथ सगाई तय हो गयी थी। अक्टूबर माह में उसकी लक्की से सगाई होना तय हो गया था। यही नहीं इस दौरान उसने उसके जेवरात तक एक लाख रूपये में गिरवी रख दिये थे। गत दिवस उसको पता चला कि लक्की राणा का असली नाम मौहम्मद सालिक है तथा वह एक मुस्लिम युवक है। जबकि वह उसको धोखा देने के लिए हाथ में कलावा भी पहनता था जिससे किसी को उसके मुस्लिम होने का शक ना हो। उसने धोखाधडी से उसको अपना नाम लक्की राणा बताकर उसका शोषण किया था। यही नहीं इसके छोटे भाई ने हैप्पी राणा बनकर उसकी छोटी बहन से दोस्ती की थी। जबकि इनके पिता को भी सबकुछ पता था लेकिन उन्होंने भी इनका साथ दिया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से लक्की राणा पुत्र दिनेश राणा के नाम का आधार कार्ड भी बरामद हो गया। यह देखकर पुलिस अधिकारी भी अचम्भे में पड गयें। यह एक सुनियोजित तरह का षडयंत्र है कि हिन्दू युवतियों को फंसाने के लिए यह किस तरह से तैयारी करके आया था। इसने पहले ही सुनियोजित तरीके से अपना आधार कार्ड हिन्दू नाम से बनवाया और फिर युवती से दोस्ती कर उसको शोषण किया। इस प्रकार के मामले अब आये दिन सुनने को मिल रहे हैं। जिसका उदाहरण पुरोला, उत्तरकाशी, मसूरी, चकराता में देखने को मिले है। जिससे कई शहरों में स्थिति तनावपूर्ण हो रखी है। उसके बाद भी यह लव जैहाद के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

 

समुदाय विशेष के किरायेदारों को अल्‍टीमेटम, हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

हल्द्वानी, उत्‍तरकाशी के बाद अब हल्‍द्वानी शहर में मुस्लिम व्‍यापारियों से दुकानें खाली करने के लिए कहा गया है। हालांकि यहां मामला लव जिहाद से नहीं जुड़ा हुआ है। बुधवार को कठघरिया क्षेत्र में हाफिस नाम के युवक की गाय संग अमर्यादित कृत्य करने के आरोप में लोगों ने धुनाई कर दी थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने क्षेत्र में कई मुस्लिम दुकानदारों की दुकानें के शटर भी गिरा दिए थे, कमलुवा गांजा क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों की दुकानों को लेकर शुक्रवार को फिर विवाद की स्थिति बन गई। बुधवार को हुई घटना के विरोध में पहले एक होटल में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। फिर बैठक बाद बाइकों व गाडिय़ों से स्थानीय युवा कमलुवागांजा के देवपुर देवका पहुंच गए।

जिसके बाद सभी मुस्लिम किरायेदारों को दुकानें खाली करवाने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर एसडीएम, सीओ व कई थानों का फोर्स भी पहुंच गया। करीब ढाई घंटे बाद भीड़ हट सकी। बामुश्किल लोगों को शांत कराया गया। पुलिस के आने से पहले कई दुकानों की फ्लैक्स भी फाड़ दिये गये। लोगों के अचानक जुटने पर एक युवक भाग कर दुकान की छत पर चला गया। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई। भीड़ एसओ को हटाने की मांग भी करने लगी। मामला बिगडऩे की आशंका से पुलिस ने युवक को दुकान के भीतर ही सुरक्षित रखा। जाने के बाद पुलिस की गाड़ी से दूसरी जगह छोड़ा गया। फिलहाल किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी। लगातार हो रहे विवाद के चलते क्षेत्र में पुलिस फोर्स बढ़ाई गई है।

पुलिस के पहुंचने के बावजूद भीड़ शांत होने का नाम नहीं ले रही थी। काफी देर तक सीओ धौनी, एसओ नीरज भाकुनी और प्रमोद पाठक लोगों को अलग-अलग समझाते रहे। एलआइयू की टीम भी जानकारी जुटाने में लगी। प्रयास रहा कि मामले को शांतिपूर्ण तरीके से निपटा बड़े विवाद को टाला जाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments