Thursday, January 23, 2025
HomeStatesUttarakhandतहसील दिवस पर कागजों के साथ पैसे लेकर पहुँचा युवक, हुआ हंगामा

तहसील दिवस पर कागजों के साथ पैसे लेकर पहुँचा युवक, हुआ हंगामा

देहरादून, दून तहसील दिवस के मौके पर एक ऐसी घटना हो गयी जिससे सभी हतप्रद रह गये, हुआ यूं कि एक युवक कागजों के अंदर पैसे रखकर पहुंच गया। इसके चलते तहसील में जमकर हंगामा हुआ। काफी देर बाद मामला शांत हुआ। दरअसल, राजीव गांधी कांप्लेक्स स्थित तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस का अयोजन किया गया था, इस दौरान मो. गुल नाम का व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर आया था। आरोप है कि उसने तहसीलदार को कागजों के साथ रिश्वत भी दे दी। जब तहसीलदार ने कागजों के बीच पैसे देखे तो वे भड़क गए। वहीं, विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और लेखपालों ने भी हंगामा किया। बाद में युवक ने कहा कि पैसे धोखे से चले गए। तब मामला शांत हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments