Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowनवविवाहिता ने नवजात शिशु को जन्म देने के बाद झाड़ियों में फेंका

नवविवाहिता ने नवजात शिशु को जन्म देने के बाद झाड़ियों में फेंका

कोटद्वार, कोटद्वार में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।एक नवविवाहिता ने नवजात शिशु को जन्म देने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया।
बेस चिकित्सालय कोटद्वार की सूचना पर कोटद्वार पुलिस ने बच्चे को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है, जहां बच्चे की हालत अब सामान्य बताई जा रही है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आज भाबर क्षेत्र निवासी एक नवविवाहिता ने नवजात शिशु को जन्म देने के बाद उसे झाड़ियों में फेक दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोटद्वार कोतवाली से महिला उप निरीक्षक भावना भट्ट और उप निरीक्षक अनित कुमार मौके पर पहुंचे। झाड़ियों में ढूंढने के बाद नवजात शिशु पुलिस को मिल गया। इस दौरान शिशु की सांसे चल रही थी।

पुलिस ने उसे चादर में लपेट कर बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती करा दिया।
महिला ने पुलिस को बताया कि आज सुबह 4:00 बजे उसने एक नवजात शिशु को जन्म दिया था, जिसके बाद महिला ने नवजात शिशु के बारे में अपने सास-ससुर को ना बताकर घर के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया। महिला उप निरीक्षक भावना भट्ट ने बताया कि महिला के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments