Friday, February 21, 2025
HomeUncategorizedपैतृक गांव पहुचने पर नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्षा मीरा सकलानी का हुआ...

पैतृक गांव पहुचने पर नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्षा मीरा सकलानी का हुआ स्वागत

नैनबाग (शिवांश कुंवर), मसूरी नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्षा मीरा सकलानी अपने पैतृक गांव नैनबाग,पाब व कैम्टी पहुचने पर स्थानीय व्यापारी एवं जनमानस ने फूल मालाओ के साथ नागरिक अभिन्दन कर भव्य स्वागत किया ।
बुधवार को पहाडो की रानी मसूरी नगर पालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्षा मीरा सकलानी ने चुनाव जीतने के बाद बार अपने पैतृक गांव नैनबाग पाब पंहुचने पर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सकलानी ने स्वः सरदार सिंह रावत की स्मारक मूर्ति पर माल्यार्पण किया ।
उसके बाद नैनबाग के सांस्कृतिक मंच में आयोजित नागरिक सम्मान समारोह में अध्यक्षा मीरा सकलानी सहित सभासद रणवीर कंडारी,अमित भट्ट,शिवानी,रूची ग्रुप्ता, गौरी थपलियाल,विशाल खरोला, रूची चौहान साथ रहे, इस मौके पर मीरा सकलानी ने कहा कि मसूरी सहित मुख्य रूप में जौनपुर का हर प्रकार से भरपुर सहयोग चुनाव में मिला है। जिसका ऋण कभी नहीं भूला सकती और सबकों साथ लेकर मसूरी नगर पालिका का सर्वांगीण विकास के लिए सदैव पत्पर रहूंगी । जौनपुर की एक मिशाल रही कि चुनाव के सब एक जुट होकर विकास के प्रति सजग रहते है। और मसूरी के साथ जौनपुर के आस पास के क्षेत्रों का विकास के तप्पर रहूंगी, इस मौके पर राइका के छात्र छात्राओं ने स्वागत सहित रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुती दी।
इस मौके पर डा. विरेन्द्र सिंह रावत, मोहन लाल कवि,विक्रम सिंह, भरत सिंह चौहान सरीता रावत,शरण सिंह पंवार, अर्जुन कुंवर,प्रवीन सकलानी, दीवान सिंह रावत,गम्बर सिंह चौहान प्रवीन चौहान, रणवीर सिंह राणा, राम प्रसाद कवि,दिनेश कैन्तुर, बिक्रम सिंह चौहान अरविंद रावत आदि उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments