Thursday, January 9, 2025
HomeTrending Nowनवनियुक्त एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने संभाला चार्ज, पुलिस अधिकारियों को दिये...

नवनियुक्त एसएसपी योगेन्द्र सिंह रावत ने संभाला चार्ज, पुलिस अधिकारियों को दिये निर्देश

देहरादून, जनपद देहरादून के नव नियुक्त एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार देर शाम चार्ज संभाल लिया। चार्ज संभालते ही उन्होंने एसपी सिटी श्वेता चौबे, एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल और एसपी यातायात पीसी आर्य के साथ बैठक की। इसके बाद जिले के थानाध्यक्षों के साथ भी बैठक की।

जिले के नए एसएसपी रावत ने आते ही साइबर अपराध, युवाओं में बढ़ते नशे की लत और ट्रैफिक जाम को चुनौती के रूप में लिया है। उन्होंने कहा कि अपराध का तरीका लगातार बदलता जा रहा है। अब आसानी से साइबर ठगी की जा रही है। वहीं ठगी का ट्रेंड लगातार बदल रहा है। बोले पुलिस को साइबर अपराध के ट्रेंड पर समय पर प्रशिक्षित कर इसके रोका जाएगा। एसएसपी ने कहा कि युवा पीढ़ी तेजी से नशे की तल का शिकार हो रही है। इसे रोकने के लिए तस्करों पर नकेल कसी जाएगी। इसके साथ ही जमीन धोखाधड़ी के मामलों में उन्होंने सख्त कार्यवाही जरूरत के हिसाब से किए जाने की बात कही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments